आलिया ने नीतू कपूर को यूं किया बर्थडे विश, पार्टी में होंगी शामिल!

रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर आज पेरिस में अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.

Advertisement
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

पुनीत पाराशर

  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर 8 जुलाई को अपना 60वां बर्थडे पेरिस में सेलिब्रेट कर रही हैं. उनकी बर्थडे पार्टी में ऋषि कपूर और रणबीर कपूर तो निश्चित रूप से मौजूद होंगे लेकिन खबर ये भी आ रही है कि आलिया भट्ट भी इस बर्थडे पार्टी का हिस्सा हो सकती हैं. जहां तक विश करने की बात है तो आलिया सोशल मीडिया के माध्यम से पहले ही नीतू कपूर को विश कर चुकी हैं.

Advertisement

साथ आएंगे अजय देवगन और रणबीर कपूर, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

आलिया भट्ट ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर नीतू कपूर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के नीचे आलिया ने लिखा, "Happy Birthday @Neetu54". रिद्धिमा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से नीतू के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें अपलोड की हैं. इन फोटोज में सजी-संवरी नीतू कपूर और रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं.

आलिया भट्ट इन दिनों रणबीर कपूर के परिवार से जुड़े ज्यादातर जश्नों और पार्टियों में शरीक होती हैं. हाल ही में रणबीर कपूर भी आलिया से मिलने उनके घर पहुंचे थे जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब शेयर की गई थीं. रणबीर कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही रिलीज होने जा रही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में आलिया भट्ट के साथ काम करते नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement