कोरोना वायरस महामारी के बीच कई सितारे ऐसे हैं जो अपने आस-पास रह रहे लोगों का भी ख्याल रख रहे हैं. हाल ही में आलिया भट्ट ने मुंबई के हेल्थ वर्कर्स को केयर पैकेजेस दिए थे. अब आलिया अपनी हाउस हेल्प के बर्थडे को लेकर चर्चा में चल रही हैं. इस वीडियो को आलिया की हाउस हेल्प राशिदा शेख ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में आलिया और शाहीन भट्ट राशिदा का बर्थ डे मनाते नजर आए.
हालांकि जब राशिदा ने आलिया को केक खिलाना चाहा तो आलिया ने ये कहकर मना कर दिया कि उनकी डाइट शुरु हो चुकी है. इसके अलावा एक और वीडियो में आलिया की मां राशिदा का बर्थडे सेलेब्रेट करते हुए देखी जा सकती हैं. फैंस के बीच ये वीडियो वायरल हो रहा है.
कई फिल्मों में काम कर रही हैं आलिया
वे अपने पिता महेश भट्ट के डायरेक्शन में भी पहली बार काम करने जा रही हैं. ये फिल्म सुपरहिट फिल्म सड़क का सीक्वल होगी. इस फिल्म में आलिया के अलावा संजय दत्त, पूजा भट्ट और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारे नजर आएंगे. इसके अलावा उनके पास करण जौहर का मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट तख्त भी है. इस फिल्म में रणवीर सिंह, विक्की कौशल, आलिया भट्ट,अनिल कपूर, जाह्नवी कपूर, करीना कपूर खान और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे नजर आएंगे. आलिया इसके अलावा एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर को लेकर भी चर्चा में हैं.
aajtak.in