इवेंट में आलिया ने दी गाली, करीना बोलीं- ये हैं आज की जेनरेशन के स्टार्स

जियो मामी फिल्म फेस्टिवल 2019 में करीना कपूर खान और आलिया भट्ट ने स्पेशल सेगमेंट में करण जौहर से कई मुद्दों पर बात की. इवेंट के बीच एक मौका ऐसा भी आया जब बातों बातों में आलिया भट्ट के मुंह से गाली निकल गई.

Advertisement
करीना कपूर खान-आलिया भट्ट करीना कपूर खान-आलिया भट्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

जियो मामी फिल्म फेस्टिवल 2019 में करीना कपूर खान और आलिया भट्ट ने स्पेशल सेगमेंट में करण जौहर से कई मुद्दों पर बात की. आलिया और करीना दोनों ने एक-दूसरे की तारीफ की. इवेंट के बीच एक मौका ऐसा भी आया जब बातों बातों में आलिया भट्ट के मुंह से गाली निकल गई.

करीना के फैशनेबल लुक्स की तारीफ करते वक्त आलिया के मुंह से गाली निकल जाती है. जिसके बाद आलिया चुप हो जाती हैं और अपने मुंह पर हाथ रखकर हंसने लगती हैं. करीना कपूर-करण जौहर भी हंसने लगते हैं. करीना कहती हैं- ये क्या हो रहा है. मजाक में करण कहते हैं- मैं तुम्हें ऐसे बड़ा किया है. आलिया कहती हैं- जब आप इमोशन में बह जाते हो तो ऐसा होता है.

Advertisement

आलिया कहती हैं- प्लीज ये फुटेज कहीं मत डालना. मुझे ट्रोलिंग से डर लगता है. मैं हमेशा ट्रोल हो जाती हूं. मैं नॉर्मल हूं. कभी कभी कुछ बुरी आदतें लग जाती हैं.

क्या फिर टल गई तारक मेहता में दिशा की वापसी? एक्ट्रेस के पति ने तोड़ी चुप्पी

जब वरुण धवन ने दी आलिया भट्ट को गाली

इवेंट के बीच में करण जौहर को वरुण धवन का फोन आता है. आलिया वरुण का फोन पिक कर कहती हैं- ''VD हम मामी फिल्म फेस्टिवल में हैं, आप स्पीकर पर हो तो कुछ समझदारी वाली बात कहो.'' लेकिन वरुण को भरोसा नहीं होता और वो मजाक में गाली दे  देते हैं. इसके बाद आलिया फोन स्पीकर से हटाकर वरुण को कहती हैं- हम सच में मामी फेस्टिवल में हैं. तब इस पूरे वाकये पर चुटकी लेते हुए करीना कहती हैं- आप देख सकते हैं ये आजकल की जनरेशन कैसी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement