फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर गली बॉय ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस फिल्म ने बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस समेत 13 अवॉर्ड्स अपने नाम किए है. इसी के साथ ही इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ब्लैक के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त किया है. इस फिल्म को भारत की तरफ से बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के लिए ऑस्कर अवॉर्ड्स में भी भेजा गया था.
जाहिर है गली बॉय गैंग की खुशी का ठिकाना नहीं है और इस फिल्म की टीम काफी खुश नजर आईं. आलिया भट्ट ने जीत की खुशी में विक्टरी डांस भी किया और उन्होंने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस वीडियो में वे अपने को-स्टार्स रणवीर सिंह और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ डांस करते हुए नजर आईं. आलिया ने इस वीडियो को मोनोक्रोम में शेयर किया था.
13 कैटेगिरी में नॉमिनेटेड गली बॉय ने किया सूपड़ा साफ
गौरतलब है कि इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस के साथ बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता. इसके अलावा रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर, आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस, जोया अख्तर को बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए सिद्धांत चतुर्वेदी और बेस्ट सपोर्टिंग फीमेल रोल के लिए अमृता सुभाष ने आइफा अवॉर्ड पुरस्कार अपने नाम किए. गली बॉय को 13 कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया था और इन सभी अवॉर्ड्स को जीत गली बॉय ने सूपड़ा साफ कर दिया.
14 फरवरी 2019 को रिलीज हुई इस फिल्म ने हाल ही में अपनी रिलीज का एक साल पूरा किया था. इस मौके पर आलिया भट्ट, विजय वर्मा, सिद्धांत चतुर्वेदी और रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी शेयर किया था.
aajtak.in