कई फिल्मों के ऑफर, पर एक वजह से रणबीर कपूर-आल‍िया भट्ट साथ नहीं करेंगे काम

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी र‍ियल लाइफ में छाई हुई है. इस जोड़ी को कई डायरेक्टर्स ने पर्दे पर उतारने का प्लान किया है, लेकिन आल‍िया और रणबीर एक वजह से फिलहाल साथ काम नहीं करना चाहते हैं. 

Advertisement
रणबीर कपूर - आल‍िया भट्ट रणबीर कपूर - आल‍िया भट्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी र‍ियल लाइफ में छाई है. इस जोड़ी को कई डायरेक्टर्स ने पर्दे पर उतारने का प्लान किया है, लेकिन आल‍िया और रणबीर की तरफ से दोनों सितारों ने साथ काम करने को इंकार कर द‍िया है. दरअसल, र‍िपोर्ट्स थीं कि आल‍िया और रणबीर की जोड़ी को लव रंजन की फिल्म में द‍िखाया जाएगा. फिर खबरें आईं कि आल‍िया ने मना कर द‍िया है.

Advertisement

दरअसल, दोनों सितारों के एक साथ काम न करने की बड़ी वजहें हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो आल‍िया और रणबीर ने ब्रह्मास्त्र में काम करने की वजह से साथ फिल्म नहीं करने का फैसला किया है. डेक्कन की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक दोनों जब तक "ब्रह्मास्त्र" का काम पूरा नहीं कर लेते तब तक एक साथ कोई नई फिल्म साइन नहीं करेंगे.

बताया जा रहा है कि दोनों को अभी ब्रह्मास्त्र के लिए 150 द‍िन की शूटिंग पूरी करना बाकी है. ऐसे में फिलहाल रणबीर और आल‍िया के लिए साथ में काम करना मुश्क‍िल ही नजर आ रहा है. 

आल‍िया भट्ट के दूसरे प्रोजेक्ट्स पर नजर डालें तो 19 अप्रैल को मल्टीस्टारर फिल्म कलंक में आल‍िया अहम किरदार में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा उन्होंने बाहुबली के डायरेक्टर राजमौली संग आरआरआर फिल्म साइन की है. बीते द‍िनों संजय लील भंसाली संग आल‍िया ने फिल्म साइन की है. फिल्म में सबसे खास यह है कि पहली बार एक फ्रेम में आल‍िया और सलमान खान नजर आने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement