आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी रियल लाइफ में छाई है. इस जोड़ी को कई डायरेक्टर्स ने पर्दे पर उतारने का प्लान किया है, लेकिन आलिया और रणबीर की तरफ से दोनों सितारों ने साथ काम करने को इंकार कर दिया है. दरअसल, रिपोर्ट्स थीं कि आलिया और रणबीर की जोड़ी को लव रंजन की फिल्म में दिखाया जाएगा. फिर खबरें आईं कि आलिया ने मना कर दिया है.
दरअसल, दोनों सितारों के एक साथ काम न करने की बड़ी वजहें हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया और रणबीर ने ब्रह्मास्त्र में काम करने की वजह से साथ फिल्म नहीं करने का फैसला किया है. डेक्कन की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों जब तक "ब्रह्मास्त्र" का काम पूरा नहीं कर लेते तब तक एक साथ कोई नई फिल्म साइन नहीं करेंगे.
बताया जा रहा है कि दोनों को अभी ब्रह्मास्त्र के लिए 150 दिन की शूटिंग पूरी करना बाकी है. ऐसे में फिलहाल रणबीर और आलिया के लिए साथ में काम करना मुश्किल ही नजर आ रहा है.
aajtak.in