RRR: सुपरस्टार राम चरण तेजा के साथ इन दो शहरों में शूटिंग करेंगी आलिया भट्ट

एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द ही अपने साउथ डेब्यू फिल्म RRR की शूट‍िंग शुरू करेंगी. इस फिल्म के लिए आलिया, राम चरण के साथ दो शहरों में जल्द शूट‍िंग करेंगे.

Advertisement
आलिया भट्ट और राम चरण तेजा आलिया भट्ट और राम चरण तेजा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

हिंदी फिल्मों में अपना टैलेंट दिखाने के बाद अब एक्ट्रेस आलिया भट्ट साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं. उन्होंने बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR से साउथ डेब्यू की अनाउंसमेंट कर सभी को सरप्राइज दिया था. इस फिल्म में आलिया साउथ स्टार राम चरण तेजा के साथ काम कर रही हैं. वहीं अब फिल्म के शूटिंग लोकेशंस का भी खुलासा हो गया है.

Advertisement

बाहुबली जैसी ग्रैंड फिल्म के डायरेक्टर के साथ काम कर रही आलिया जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं. फिल्म में आलिया के अलावा साउथ स्टार्स राम चरण तेजा और जूनियर NTR लीड रोल में हैं. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही फिल्म की शूटिंग अहमदाबाद और पुणे में शुरू की जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार अगले कुछ महीनों में आलिया इन दो शहरों में अपने हिस्से के सीन्स शूट करेंगी. फिल्म में आलिया राम चरण के अपोजिट सीता के अहम रोल में नजर आएंगी.

फिल्म में आलिया एक यंग गर्ल के किरदार में हैं. इसमें आलिया का महत्वपूर्ण रोल है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की 40 प्रतिशत शूटिंग हो चुकी है. जल्द ही एसएस रामाजौली फिल्म के अगले शेड्यूल के लिए विदेश रवाना होंगे.

बता दें कि RRR, 1990 के बैकग्राउंड में बन रही बहुत बड़ी फिल्म है. इस फिल्म के जरिए राजामौली ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने का प्रयास किया है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में अजय देवगन भी कैमियो रोल में नजर आएंगे. यह फिल्म अगले साल 30 जुलाई को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement