भारत: रिलीज से पहले सलमान खान की भांजी ने देखी फिल्म, वजह दिलचस्प

खबर आ रही है कि सलमान खान की फैमिली के एक ख़ास मेंबर ने भारत को रिलीज से पहले ही देख लिया है. निर्देशक अली अब्बास जफ़र ने बताया कि ऐसा क्यों किया गया.

Advertisement
भांजी अलिजे अग्निहोत्री के साथ सलमान खान भांजी अलिजे अग्निहोत्री के साथ सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

सलमान खान की फिल्म भारत 5 जून को ईद पर रिलीज हो रही है. फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है जिसे सलमान के फैन्स ने काफी पसंद किया. इस फिल्म में एक बार फिल्म सलमान और कटरीना कैफ की जोड़ी नजर आएगी. खबर आ रही है कि सलमान की फैमिली के एक ख़ास मेंबर ने फिल्म रिलीज होने से पहले पहले ही इसे देख लिया है. 

Advertisement

सलमान खान की भांजी अलिजे अग्निहोत्री ने मामा की फिल्म भारत को रिलीज से काफी पहले ही देखा लिया है. यह खुलासा किसी और ने नहीं भारत के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने किया. एक इंटरव्यू में जब उनसे इसकी वजह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, ''मेरा ऐसा मानना है कि मैं जितनी भी फिल्में बनाऊं सभी को पहले टीनएज और बच्चों को दिखाई जानी चाहिए. मुझे लगता है कि अगर उन्हें फिल्म पसंद आती है तो यह फिल्म अपने आप सीनियर जेनरेशन को अच्छी लगेगी. इसलिए मैंने अलिजे को यह फिल्म दिखाई है और वो इस फिल्म को देखने वाली पहली दर्शक है.''

हाल ही में चर्चा थी कि अलिजे जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. इस बात को लेकर अली ने कहा कि अलिजे अभी काफी यंग है और उन्हें अभी अपनी स्किल्स को और बेहतर करने की जरूरत है.

Advertisement

बता दें कि फिल्म में सलमान भारत नाम के शख्स का किरदार निभाते नजर आएंगे. वो फिल्म में पांच अलग अलग लुक में दिखाई देंगे. इसका खुलासा फिल्म के टीजर से ही चुका था. यह कोरियन फिल्म ओड टू माई फादर का हिंदी रीमेक है. इसमें सलमान-कटरीना के अलावा दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर जैसे सितारे काम करते हुए नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement