जिंदगी में कभी अलाया फर्नीचरवाला ने नहीं किया योग, पर लॉकडाउन में बन गया फेवरेट

बता दें कि अलाया अपने खाली समय में फोटोशॉप इस्तेमाल करना सीख रही हैं और अपनी एडिटिंग स्किल सुधार रही हैं. अलाया फर्नीचरवाला की पहली फिल्म जवानी जानेमन रिलीज हो चुकी है. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला.

Advertisement
अलाया फर्नीचरवाला अलाया फर्नीचरवाला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

फिल्म जवानी जानेमन से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अलाया इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. अलाया लॉकडाउन में अपने समय को पॉजिटिव तरीके से इस्तेमाल कर रही हैं. इस दौरान अलाया लर्निंग, रीडिंग और फिल्में देखकर ही अपना ज्यादा समय बिता रही हैं. इसके अलावा अलाया योगा भी कर रही हैं. अलाया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अलाया योगा करती दिख रही हैं.

Advertisement

वीडियो शेयर करते हुए अलाया ने लिखा- "मैंने अपने जीवन में कभी योग नहीं किया है, लेकिन अब ये मेरी फेवरेट चीज हो गई. और जो सब लोग कर रहे हैं वो मैं कर पा रही हूं तो मैं सुपर एक्साइटेड हूं. इसे अंत तक देखें." अलाया के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. इससे पहले भी अलाया ने योग पोज करते हुए फोटो भी शेयर की थी.

यूएस में आमिर खान की 3 इडियट्स ने मचाई धूम, सबसे ज्यादा देख रहे लोग

बॉलीवुड के बिंदास एक्टर थे ऋषि कपूर, जिसकी गवाही देते हैं ये 10 किस्से

बता दें कि अलाया अपने खाली समय में फोटोशॉप इस्तेमाल करना सीख रही हैं और अपनी एडिटिंग स्किल सुधार रही हैं. अलाया एडिटिंग सॉफ्टवेयर Avid में कोर्स के जरिए भी एडिटिंग सीखने पर ध्यान दे रही हैं. इस सॉफ्टवेयर को अलाया ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में इस्तेमाल किया था.

Advertisement

ये है अलाया की डेब्यू फिल्म

वर्क फ्रंट पर अलाया फर्नीचरवाला की पहली फिल्म जवानी जानेमन रिलीज हो चुकी है. फिल्म में सैफ अली खान मुख्य भूमिका में थे. अलाया फिल्म में सैफ की बेटी के किरदार में थीं. फिल्म में अलाया की एक्टिंग को काफी सराहा गया. पहली फिल्म के साथ ही अलाया ने काफी वाहवाही बटोरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement