Khilji Look में कहां पहुंचे रणवीर, जानें- इस तस्वीर की पूरी कहानी

फिल्म पद्मावती में रणवीर सिंह द्वारा निभाए अलाउद्दीन खिलजी के किरदार पर भले ही विवाद हो, लेकिन रणवीर इस लुक को पूरी तरह भुनाने में लगे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर सामने आई, जिसे लेकर सवाल खड़े हो गए.

Advertisement
रणवीर सिंह और द मशीन टाइटन रणवीर सिंह और द मशीन टाइटन

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

फिल्म पद्मावती में रणवीर सिंह द्वारा निभाए अलाउद्दीन खिलजी के किरदार पर भले ही विवाद हो, लेकिन रणवीर इस लुक को पूरी तरह भुनाने में लगे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर सामने आई, जिसे लेकर सवाल खड़े हो गए.

दरअसल, ये तस्वीर वेल्श रेसलिंग हेवीवेट चैम्प‍ियन 'द मशीन टाइटन' ने शेयर की है. वे उनका एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की चुके हैं. उन्होंने लिखा है, कल मैंने बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार रणवीर सिंह के साथ अतुलनीय समय बिताया. बता दें कि रणवीर और द मशीन टाइटेन ने साथ में एक वीडिया शूट किया है. दोनों ही अजीब लुक में नजर आ रहे हैं. रणवीर के लुक को देखकर समझा जा सकता है कि ये उनकी फिल्म पद्मावती का खिलजी लुक है.

Advertisement

भंसाली के सिर पर रखा 5 करोड़ का इनाम

बता दें कि खि‍लजी के किरदार का काफी विरोध हो रहे हैं. 'पद्मावती' को लेकर रोज नए-नए विवाद और ओछे बयान सामने आ रहे हैं. कुछ जातीय संगठन देशभर में फिल्म की रिलीज का विरोध कर रहे हैं. गुरुवार को राजपूत करणी सेना के महिपाल सिंह मकराना ने दीपिका पादुकोण की नाक काटने की धमकी दी. एक वीडियो जारी कर कहा- 'राजपूत महिलाओं पर कभी हाथ नहीं उठाते, लेकिन जरूरत पड़ी तो हम दीपिका के साथ वही करेंगे जो लक्ष्मण ने शूर्पणखा के साथ किया था.'

 600 दिन में बने पद्मावती के गहने, 200 कारीगरों ने किया था तैयार

इस बीच यूपी में राजपूत करणी सेना के लोकेंद्र सिंह कलवी ने कहा, 'यदि फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हुई तो लाखों लोग इसके विरोध में जमा होंगे. हमारे पूर्वजों ने खून से इतिहास लिखा है. हम किसी को इस पर कालिख नहीं पोतने देंगे. हम 1 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान करेंगे.' उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म की रिलीज रोकने के लिए हम सिनेमाघरों के मालिकों और हर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को खून से चिट्ठी लिखेंगे.

Advertisement

'पद्मावती' के खिलाफ इस विवाद में जयपुर के सर्व ब्राह्म्ण महासभा भी कूद पड़ा है. संगठन ने फिल्म बैन करने के लिए सेंसर बोर्ड को खून से साइन किया हुआ लेटर भेज रहा है. इस बीच यूपी के मेरठ में एक राजपूत नेता ने फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के खिलाफ अजीबोगरीब फरमान जारी किया. इसमें भंसाली का सिर काटने वाले को पांच करोड़ देने की बात है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement