अक्षय की 'एयरलिफ्ट' बनी साल की पहली 100 करोड़ क्लब वाली फिल्म

'एयरलिफ्ट' ने रिलीज के 5 हफ्तों में बेहतरीन कमाई की है और इसी के साथ इस ब्लॉकबस्टर के साथ अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर मजबूत साबित हुए हैं.

Advertisement

मेधा चावला

  • मुंबई,
  • 26 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

अक्षय कुमार और निम्रत कौर स्टारर 'एयरलिफ्ट' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही है. इसी के साथ यह 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली इस साल की पहली फिल्म भी बन गई.

फिल्म की कमाई के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह 5 हफ्तों में 127.80 करोड़ देश भर में कमा चुकी है. देशभक्ति का भाव जगाने वाली यह फिल्म गणतंत्र दिवस के पास रिलीज हुई थी और इसका इसे फायदा भी मिला.

Advertisement

बता दें कि यह फिल्म सत्य घटना पर आधारित थी. इसमें एक ऐसे इंसान की कहानी दिखाई थी जो खाड़ी युद्ध के दौरान डेढ़ लाख से भी ज्यादा भारतीयों को सुरक्षित निकाल लाता है.

हालांकि फिल्म में दिखाई गई घटनाओं पर सवाल उठाए गए हैं लेकिन अच्छे निर्देशन, सधी कहानी और दमदार अभिनय के दम पर यह फिल्म सफल साबित हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement