मुंबई की गर्मी से दूर यहां छुट्टियां मना रहे हैं अक्षय-ट्विंकल, शेयर की तस्वीर

बॉलीवु़ड एक्टर अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें ये दोनों किसी पुल पर नजर आ रहे हैं.

Advertisement
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना

स्वाति गुप्ता / IANS

  • मुंबई,
  • 02 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

बॉलीवु़ड एक्टर अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना इनदिनों मुंबई से बाहर छुट्टियां मना रहे हैं. हाल ही में इस कपल ने अपने रोमैंटिक ट्रिप की एक सेल्फी भी पोस्ट की है.

ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इन तस्वीरों में दोनों किसी पुल पर दिखाई दे रहे हैं और बैकग्राउंड में गहरा समुद्र नजर आ रहा है. इस तस्वीर में अक्षय स्वेटर पहने नजर आ रहे हैं, वहीं ट्विंकल भी काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस फोटो को देखकर ऐसा लगता है कि दोनों किसी ठंडी और तेज हवा वाली जगह पर हैं.

'सिंह इज ब्लिंग' के इस एक्टर ने ट्वीट कर बताया, 'मुंबई की गर्मी से बचने की परफेक्ट जगह. अपनी पत्नी के साथ ठंड के मौसम का लुत्फ. छुट्टियों का मूड.' ट्विंकल ने भी इसी तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, 'पुल को पार करने के दौरान आप यहां पहुंचते हैं. 21वीं सदी का रिवाज, ठीक बीच में सेल्फी लेना.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement