ट्विंकल की मां डिंपल को डेट पर ले जाना चाहते थे अक्षय कुमार

अक्षय ने बातचीत के दौरान तमाम दिलचस्प बातें बताईं. रैपिड फायर राउंड में उन्होंने यह भी बताया कि वह डिंपल कपाड़िया को डेट पर ले जाना चाहते थे.

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

बात तब की है जब करण जौहर का शो कॉफी विद करण अपने शुरुआती दौर में था. बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार भी इस शो में शिरकत करने पहुंचे थे. जब सवाल पूछने वाले करण जौहर हों और जवाब देने वाले अक्षय कुमार तो माहौल बनना तय था. अक्षय ने बातचीत के दौरान तमाम दिलचस्प बातें बताईं. रैपिड फायर राउंड में उन्होंने यह भी बताया कि वह डिंपल कपाड़िया को डेट पर ले जाना चाहते थे.

Advertisement

यह वीडियो कॉफी विद करण सीजन 4 का है जो एक बार फिर से इंटरनेट पर री-सर्फेस हो गया है. रैपिड फायर राउंड में अक्षय से तमाम सवाल पूछे जाते हैं और इन्हीं सवालों में से एक उनकी सास डिंपल कपाड़िया के बारे में था. एक्टर से पूछा गया कि यदि वह शादीशुदा नहीं होते तो वह किस अभिनेत्री को डेट पर ले जाना चाहते? जवाब में अक्षय ने कहा- डिंपल कपाड़िया को.

अक्षय ने कहा कि वह डिंपल को डेट पर ले जाते और रात भर उनसे उनकी बेटी के बारे में बातें करते. अक्षय के जवाब से कन्फ्यूज हुए करण ने तुरंत कहा- मुझे लगता है कि ये ट्रेनिंग तुम्हें तुम्हारी पत्नी ने दी है. यह पहली बार नहीं है कि जब अक्षय या ट्विंकल ने डिंपल के बारे में ऐसी मजेदार बातचीत की हो. इससे पहले साल 2016 में दोनों ने एक चैट शो में हिस्सा लिया था जहां दोनों ने डिंपल के बारे में मजेदार डिस्कशन किया था.

Advertisement

इस इंटरव्यू में ट्विंकल खन्ना ने बताया था कि उनकी मां को ऐसा लगता था कि अक्षय कुमार गे हैं. डिंपल ने बाद में ट्विंकल को यह बताया था कि दरअसल उनकी एक दोस्त को ऐसा लगता था कि अक्षय कुमार गे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म गुड न्यूज में नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement