बॉबी के गाने पर डिंपल का डांस, अक्षय कुमार ने शेयर किया वीडियो

बता दें कि अक्षय कुमार जल्द रजनीकांत के साथ फिल्म 2.0 में नजर आने वाले हैं.

Advertisement
डिंपल कपाड़िया (फोटो- सोशल मीडिया) डिंपल कपाड़िया (फोटो- सोशल मीडिया)

मोनिका गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

राजस्थान में अपनी आगामी फिल्म 'हाउसफुल 4' की शूटिंग खत्म करने के बाद इन दिनों अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ इटली में छुट्टियां मना रहे हैं. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना दोनों ने वेकेशन की फोटो और वीडियो शेयर किए हैं. अक्षय कुमार ने अपनी सास डिंपल कपाड़िया का एक वीडियो शेयर किया है, जो कि वायरल हो गया है. वीडियो में डिंपल अपनी डेब्यू फिल्म 'बॉबी' के गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं.

Advertisement

दरअसल, डिंपल ने इटली में एक सड़क पर 1973 में रिलीज हुई अपनी डेब्यू फिल्म 'बॉबी' के गाने की धुन सुनी. इसके बाद वो अपने आप को रोक नहीं पाईं और डांस करने लगीं. इसी का वीडियो अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया.

अक्षय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- जब आप इटली के एक छोटे शहर में सड़कों पर घूम रहो हो और एक म्यूजिशियन बॉबी फिल्म का गाना बजा रहा हो! लाइफ बहुत ही सुंदर संयोग से भरी हुई है. ट्विंकल खन्ना ने भी इस वीडियो को शेयर किया.

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इंडस्ट्री में अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में अक्षय ने जैसलमेर में फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग दौरान ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडयो में वो साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे थे. साथ ही बॉक्सिंग की भी प्रैक्टिस कर रहे थे. अक्षय ने वीडियो शेयर करते हुए फैंस को चेतावनी भी दी थी. उन्होंने कहा कि वो इसे सड़क पर ना दोहराएं. 

Advertisement

मालूम हो कि हाउसफुल 4 के अलावा अक्षय की अगली फिल्म 2.0 है. इस फिल्म में वे रजनीकांत के साथ काम करते हुए नजर आएंगे. फिल्म में वे निगेटिव रोल में हैं. फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होगी. हाउसफुल 4 की बात करें तो ये फिल्म 26 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय के अलावा कृति सेनन, कृति खरबंदा और नाना पाटेकर भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement