क्या भूल भुलैया-2 में नजर आएंगे अक्षय कुमार? डायरेक्टर ने बताया

साल 2007 में अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म भूल भुलैया रिलीज हुई थी. ये एक कॉमेडी हॉरर मूवी थी. फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अब फिल्म का सीक्वल बनाने की तैयारी पूरी हो गई है.

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

साल 2007 में अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म भूल भुलैया रिलीज हुई थी. ये एक कॉमेडी हॉरर मूवी थी. फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अब फिल्म का सीक्वल बनाने की तैयारी पूरी हो गई है. भूल भुलैया के सीक्वल में कार्तिक आर्यन को लीड एक्टर के तौर पर कास्ट किया गया है.

एक हालिया इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने फिल्म के बारे में बातें कीं और बताया कि इसके सीक्वल में अक्षय कुमार होंगे या नहीं. फिल्म के पहले पार्ट में अक्षय कुमार ने अपनी कॉमेडी से सभी को प्रभावित किया था.

Advertisement

अनीस बज्मी ने कहा कि- ''अभी इस बारे में कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी. मगर हां इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी. अगर वे फिल्म का हिस्सा होते हैं. अगर ऐसा होता है तो ये मेरे लिए बेहद खुशी की बात होगी."

बता दें कि दोनों कलाकार की बॉन्डिंग काफी पुरानी है. दोनों इससे पहले वेलकम और सिंह इज किंग जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

ऑरिजनल फिल्म की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार और विद्या बालन लीड रोल में थे. फिल्म के पहले पार्ट का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था. फिल्म 31 जुलाई, 2020 को रिलीज होगी. फिल्म का एक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. पोस्टर में कार्तिक आर्यन, केसरिया रंग के कुर्ते पायजामे में हाथ में त्रिशूल लिए नजर आए.

इस फिल्म के साथ रणबीर कपूर की शमशेरा का क्लैश होगा. प्रशंसक कार्तिक आर्यन को इस नए अवतार में देखने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म के अलावा कार्तिक आर्यन कॉमेडी ड्रामा पति पत्नी और वो की शूटिंग भी कर रहे हैं. वहीं जल्द ही वे जाह्नवी कपूर के साथ दोस्ताना 2 की शूटिंग करते नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement