सूर्यवंशी संग क्‍लैश नहीं होगी सलमान खान की इंशाल्‍लाह, खुश हुए अक्षय कुमार

इस साल कई फिल्‍मों के क्‍लैश ने उनके बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन को प्रभावित किया है. इसी विषय पर बात करते हुए एक्‍टर अक्षय कुमार ने अगले साल रिलीज हो रही उनकी फिल्‍म सूर्यवंशी और सलमान की फिल्‍म इंशाल्‍लाह पर चर्चा की.

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 05 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

इस साल कई फिल्‍मों के क्‍लैश ने उनके बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन को प्रभावित किया है. इसी विषय पर बात करते हुए एक्‍टर अक्षय कुमार ने अगले साल रिलीज हो रही उनकी फिल्‍म सूर्यवंशी और सलमान की फिल्‍म इंशाल्‍लाह पर चर्चा की.

एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों स्‍टार्स की फिल्‍में अगले साल अलग-अलग तारीख को रिलीज होंगी. यानी इनका क्‍लैश नहीं होगा. दोनों फिल्‍मों के रिलीजिंग डेट्स अलग होने से अक्षय कुमार खुश हैं.

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो क्‍लैश वाले मामले पर अक्षय ने कहा कि साल के 52 हफ्ते में लगभग 210 फिल्‍में रिलीज होती हैं. हर हफ्ते किसी एक फिल्‍म को रिलीज किया जाए तो बाकी फिल्‍मों को डेट नहीं मिलेगी, इसलिए क्‍लैश होना स्‍वाभाविक है. उन्‍होंने अपनी फिल्‍म के रिलीज डेट को लेकर कहा कि उन्‍हें खुशी है कि उनकी फिल्‍म सूर्यवंशी अब सलमान खान की फिल्‍म इंशाल्‍लाह से क्‍लैश नहीं करेगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय की सूर्यवंशी 27 मार्च 2020 को रिलीज होगी. यह रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी है. इसमें अक्षय के अलावा कटरीना कैफ और गुलशन ग्रोवर भी अहम रोल में हैं. वहीं सलमान खान की फिल्‍म इंशाल्‍लाह भी अगले साल रिलीज होगी लेकिन फिल्‍म की रिलीजिंग डेट अभी तक सामने नहीं आई है. फिल्‍म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है.

Advertisement

बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्‍म मिशन मंगल भी इन दिनों खूब सुर्ख‍ियां बटोर रही है. आर बाल्‍की के निर्देशन में बनीं इस फिल्‍म में अक्षय के अलावा शरमन जोशी, तापसी पन्‍नू, विद्या बालन, कृति कुल्‍हारी, नित्‍या मेनन और सोनाक्षी सिन्‍हा भी महत्‍वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी. फिल्‍म के ट्रेलर को दर्शकों के साथ-साथ देश के नेताओं ने भी सराहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement