बॉलीवुड सितारों से सजी फिल्म मिशन मंगल इन दिनों चर्चा में है. फिल्म के ट्रेलर से लेकर इसके प्रोमो में मंगल पर भारत के सफल अभियान को दिखाया गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म का टाइटल पहले मिशन मंगल नहीं बल्कि 'मंगल महिला मंडल' था. हालांकि बाद में इसे बदल दिया गया.
एक प्रमोशनल इवेंट में अक्षय कुमार ने फिल्म के पहले टाइटल का खुलासा किया. एक्टर ने बताया कि मिशन मंगल को पहले 'मंगल महिला मंडल' नाम दिया गया था. लेकिन फिल्म में अक्षय कुमार, शरमन जोशी सहित कुछ और पुरुष कलाकारों की अहम भूमिका होने की वजह से टाइटल को खारिज कर दिया गया.
बाद में इसे मिशन मंगल टाइटल दिया गया. और अब यह अपने टाइटल और ट्रेलर की वजह से चर्चा में है.
जगन शक्ति के निर्देशन में बनीं फिल्म मिशन मंगल 15 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, सोनाक्षी सिन्हा, नित्या मेनन और शरमन जोशी लीड रोल में हैं. इसमें दिखाया गया है कि कैसे दो स्पेस साइंटिस्ट्स राकेश धवन (अक्षय कुमार), तारा शिंदे (विद्या बालन) और उनकी टीम अपने पहले प्रयास में सैटेलाइट को मंगल भेजने में कामयाब होते हैं.
aajtak.in