इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ दिखे थे अक्षय कुमार, इस वजह से दिल के करीब

अक्षय कुमार फिल्म केसरी के साथ जल्द बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. अक्षय के अब तक के फिल्मी कर‍ियर को देखें तो एक्टर ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं.

Advertisement
अक्षय कुमार-अमिताभ बच्चन अक्षय कुमार-अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

अक्षय कुमार फिल्म "केसरी" के साथ जल्द बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. अक्षय के फिल्मी कर‍ियर को देखें तो एक्टर ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. लेकिन बॉलीवुड में अबतक के कर‍ियर में अक्षय के द‍िल के करीब कौन सी फिल्म है इसका खुलासा खुद एक्टर ने किया. उन्होंने बताया, फिल्म "वक्त-ए रेस अगेंस्ट टाइम" हमेशा मेरे द‍िल के सबसे ज्यादा करीब है.

Advertisement

अक्षय कुमार ने बताया, "जब मैं वक्त में काम कर रहा था उस समय मेरे पिता कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. सबसे अजीब ये था कि फिल्म में भी मेरा रोल र‍ियल जैसा था. उस कहानी में भी मेरे प‍िता कैंसर से जूझ रहे थे." अक्षय ने कहा, "जब आप फिल्म देखेंगे तो वो सीन र‍ियल लगेगा. इसकी वजह यही है मैं फिल्म और र‍ियल दोनों ही शॉट में प‍िता को कैंसर होने का दर्द झेल रहा था."

"जब सीन खत्म हो गया, उसके बाद भी अपने इमोशन को रोक नहीं पाया. यही वजह है फिल्म मेरे सबसे करीब है."

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 21 मार्च को र‍िलीज हो रही है. फिल्म में 1897 में सारागढ़ी की उस लड़ाई पर आधारित है जिसमें ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख जवानों ने 10 हजार अफगानी सैनिकों से लोहा लिया था. इसे इतिहास की सबसे मुश्किल लड़ाइयों में से एक माना जाता है.

Advertisement

फिल्म होली के वीकेंड पर र‍िलीज हो रही है इसल‍िए फिल्म के बॉक्स ऑफ‍िस पर धमाल मचाने की पूरी उम्मीद है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ पर‍िणीत‍ि चोपड़ा नजर आएंगी. 2019 में रिलीज हो रही ये अक्षय कुमार की पहली फिल्म है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement