एक फ्रेम में अक्षय कुमार संग दिखे अनुपम खेर-गुलशन ग्रोवर, Photo वायरल

अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लेजेंडरी एक्टर अनुपम खेर और गुलशन ग्रोवर संग एक स्पेशल तस्वीर शेयर की है. फोटो में तीनों एक्टर्स हैप्पी मोड में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
अक्षय कुमार, अनुपम खेर, गुलशन ग्रोवर अक्षय कुमार, अनुपम खेर, गुलशन ग्रोवर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

अक्षय कुमार अपनी फिल्मों और सामाजिक कामों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. वे सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लेजेंडरी एक्टर अनुपम खेर और गुलशन ग्रोवर संग एक स्पेशल तस्वीर शेयर की है. फोटो में तीनों एक्टर्स हैप्पी मोड में नजर आ रहे हैं. तस्वीर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने पुरानी यादों को ताजा किया है.

Advertisement

एक्टर ने लिखा- ''मैंने अपना करियर इन दोनों एक्टर्स के साथ शुरू किया था. ये शानदार है कि मैं आज भी इन एक्टर्स के साथ काम कर रहा हूं. हम साथ में हंसते हैं, एक-दूसरे को पिंच करते हैं, साथ में आगे बढ़ रहे हैं, खूबसूरत लोग जिन्हें दोस्त कहते हैं.'' एक ही फोटो फ्रेम में फिल्म इंडस्ट्री के तीनों सितारों को साथ देखना फैंस के लिए ट्रीट है. अनुपम खेर ने फिल्म सूर्यवंशी के सेट पर विजिट किया था. जहां तीनों एक्टर्स की मुलाकात हुई.

ये तस्वीर 90 के दशक की याद दिलाती है. सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार ने अपने शुरुआती करियर में अनुपम खेर और गुलशन ग्रोवर के साथ कई फिल्मों में काम किया है. अक्षय और अनुपम खेर ने बेबी और स्पेशल 26 में काम किया है.

Advertisement

अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे सूर्यवंशी की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं. सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के अपोजिट कटरीना कैफ नजर आएंगी. इसके अलावा अक्षय कुमार की मिशन मंगल, लक्ष्मी बॉम्ब, हाउसफुल 4 पाइपलाइन में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement