25 साल पहले मदद करने वाले को नहीं भूले अक्षय कुमार

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार हमेशा लोगों की मदद करते हैं. वे ऐसे लोगों को भी कभी नहीं भूलते जिन्‍होंने उनकी मदद की हो. हाल ही में अक्षय ने यह साबित भी किया. कैसे, आइए जानते हैं...

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

BHASHA / मेधा चावला

  • नई दिल्‍ली,
  • 20 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

'बॉलीवुड के खिलाड़ी' अक्षय कुमार का मानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है. अक्षय कुमार को जब बॉलीवुड में अपने पहले प्रोजेक्ट 'द्वारपाल' के प्रोड्यूसर रवि श्रीवास्तव के गंभीर रूप से बीमार होने और पैसे की किल्लत का पता चला तो मदद करने में देर नहीं लगाई.

बता दें कि अक्षय कुमार ने 1991 में बॉलीवुड में बतौर एक्टर अपना पहला प्रोजेक्ट 'द्वारपाल' ही साइन किया था. लेकिन ये प्रोजेक्ट खटाई में पड़ गया. फिर अक्षय कुमार की पहली फिल्म 'सौगंध' 1992 में रिलीज हुई. 'सौगंध' के लिए भी रवि श्रीवास्तव ने ही निर्देशक राज सिप्पी से अक्षय के नाम की सिफारिश की थी.

Advertisement

अगर आप हैं पत्नी से थोड़ा परेशान तो सुनें अक्षय कुमार दे रहे हैं कुछ ज्ञान...

रवि श्रीवास्तव इन दिनों किडनी की समस्या से पीड़ित हैं और उन्हें ट्रांसप्लांट के लिए पैसे की सख्त जरूरत है. रवि श्रीवास्तव की हालत का ट्विटर पर अक्षय कुमार के एक फैन ने जिक्र किया. साथ ही इस संबंध में एक लेख का लिंक भी दिया. अक्षय ने इस पर जवाब दिया- 'यस सर, मेरी टीम उन तक पहुंच चुकी है. पहले ही केयर की जा चुकी है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement