बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक नामी ब्रैंड के वॉशिंग पाउडर का विज्ञापन कर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. टीवी एड में अक्षय को मराठा वॉरियर के रुप में दिखाया गया है. एक्टर पर मराठा वॉरियर्स का मजाक उड़ाने के आरोप लग रहे हैं. नाराज लोगों ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत कराई है.
अक्षय कुमार ने उड़ाया मराठा संस्कृति का मजाक!
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार के खिलाफ मुंबई के वर्ली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसमें आरोप पर है अक्षय ने मराठा संस्कृति का मजाक उड़ाया है और लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. सोशल मीडिया पर अक्षय को काफी ट्रोल किया जा रहा है. लोगों ने इस विज्ञापन को वाहियात बताया है. एड बनाने वाली कंपनी की भी आलोचना हो रही है. ट्विटर पर #BoycottNirma ट्रेंड कर रहा है. लोगों ने ये एड करने के लिए अक्षय कुमार से माफी मांगने को कहा है. देखें विज्ञापन...
एक यूजर ने लिखा- ये घटिया एड देखने के बाद मैं निरमा के प्रोडक्ट्स बायकॉट करूंगा. अक्षय को मराठा वॉरियर्स का मजाक उड़ाने के लिए माफी मांगनी चाहिए. दूसरे एक यूजर ने अक्षय से सवाल करते हुए पूछा- #BoycottNirma प्रो-हिंदू मराठा वॉरियर्स का इस तरह मजाक उड़ना बिल्कुल पसंद नहीं करेंगे. क्या अक्षय की हिम्मत है कि वे ब्रिटिशर्स और मुगल आक्रमणकारियों पर ऐसा मजाक करें.
क्या है डिटरजेंट पाउडर के विज्ञापन में?
टीवी एड में दुशमनों से जंग लड़ने के बाद लौटे अक्षय कुमार खुद अपने कपड़े धोते हुए नजर आते हैं. दरअसल, उनकी पत्नी उन्हें गंदे कपड़ों को लेकर ताने मारती है. पत्नी के तानों का अक्षय तुरंत जवाब देते हैं. वे कपड़े धोते हुए फनी अंदाज में डांस करते हैं. मराठा वॉरियर बने अक्षय के डांस करने और कपड़े धोने पर लोगों ने आपत्ति जताई है.
aajtak.in