अक्षय ने विल स्मिथ संग की पार्टी, सोनम से लेकर रणबीर तक कई सेलेब्रिटी हुए शामिल

अक्षय कुमार ने अपनी पिछली फिल्मों की सक्सेस पार्टी मुंबई के जुहू स्थित अपने घर पर रखी थी और इस पार्टी की सबसे खास बात थी कि हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ यहां स्पेशल गेस्ट के रूप में शरीक हुए.

Advertisement
विल स्मिथ के साथ अक्षय विल स्मिथ के साथ अक्षय

स्वाति गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

खिलाड़ी अक्षय कुमार अपने अनुशासन के लिए जाने जाते हैं और यही कारण है कि रात को जल्दी सोकर सुबह जल्दी उठने की उनकी आदत है. लेकिन बीती रात ऐसा वो कर ना सके.

दरअसल, अक्षय कुमार ने अपनी पिछली फिल्मों की सक्सेस पार्टी मुंबई के जुहू स्थित अपने घर पर रखी थी और इस पार्टी की सबसे खास बात थी कि हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ यहां स्पेशल गेस्ट के रूप में शरीक हुए.

Advertisement

अक्षय के घर रात 9 बजे विल स्मिथ पहुंचे और अक्षय ने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचाईं. फिर बी-टाउन के कई सितारे जैसे सोनम कपूर, वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडिस, आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर, रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी भी इस पार्टी का हिस्सा बने.

अक्षय कुमार की सासु मां डिंपल कपाड़िया भी इस पार्टी में मौजूद थीं और खबर है कि इसी बिल्डिंग के तीसरे मंजिल पर रहने वाले अभिनेता रितिक रोशन भी कुछ समय के लिए इस पार्टी में गए और फिर वापिस जाकर सो गए क्योंकि उन्हें सुबह-सुबह 'काबिल' की शूटिंग पर जाना था.

खैर लगभग रात के 1 बजे तक यह पार्टी चली फिर सारे सितारे एक-एक करके अपने घर की ओर रवाना हो गए और विल स्मिथ भी पास के होटल चले गए. अक्षय कुमार कई दिनों बाद इतनी रात तक पार्टी कर रहे थे और खबरों के मुताबिक सुबह उठकर अपनी फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' की शूटिंग के लिए फिर से लखनऊ चले गए.

Advertisement

वैसे कहीं अक्षय और विल स्मिथ किसी नए प्रोजेक्ट के लिए तैयारी तो नहीं कर रहे हैं? चलिए जब भी हमें इस बारे में कुछ पता चलेगा, हम आपको जरूर बताएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement