खिलाड़ी अक्षय कुमार अपने अनुशासन के लिए जाने जाते हैं और यही कारण है कि रात को जल्दी सोकर सुबह जल्दी उठने की उनकी आदत है. लेकिन बीती रात ऐसा वो कर ना सके.
दरअसल, अक्षय कुमार ने अपनी पिछली फिल्मों की सक्सेस पार्टी मुंबई के जुहू स्थित अपने घर पर रखी थी और इस पार्टी की सबसे खास बात थी कि हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ यहां स्पेशल गेस्ट के रूप में शरीक हुए.
अक्षय के घर रात 9 बजे विल स्मिथ पहुंचे और अक्षय ने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचाईं. फिर बी-टाउन के कई सितारे जैसे सोनम कपूर, वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडिस, आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर, रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी भी इस पार्टी का हिस्सा बने.
अक्षय कुमार की सासु मां डिंपल कपाड़िया भी इस पार्टी में मौजूद थीं और खबर है कि इसी बिल्डिंग के तीसरे मंजिल पर रहने वाले अभिनेता रितिक रोशन भी कुछ समय के लिए इस पार्टी में गए और फिर वापिस जाकर सो गए क्योंकि उन्हें सुबह-सुबह 'काबिल' की शूटिंग पर जाना था.
खैर लगभग रात के 1 बजे तक यह पार्टी चली फिर सारे सितारे एक-एक करके अपने घर की ओर रवाना हो गए और विल स्मिथ भी पास के होटल चले गए. अक्षय कुमार कई दिनों बाद इतनी रात तक पार्टी कर रहे थे और खबरों के मुताबिक सुबह उठकर अपनी फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' की शूटिंग के लिए फिर से लखनऊ चले गए.
वैसे कहीं अक्षय और विल स्मिथ किसी नए प्रोजेक्ट के लिए तैयारी तो नहीं कर रहे हैं? चलिए जब भी हमें इस बारे में कुछ पता चलेगा, हम आपको जरूर बताएंगे.
स्वाति गुप्ता