इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार अक्षय कुमार की मचअवेटेड मूवी केसरी रिलीज होगी. फिल्म में खिलाड़ी कुमार के अपोजिट परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी. सारागढ़ी की लड़ाई पर बेस्ड मूवी का अक्षय कुमार-परिणीति चोपड़ा एग्रेसिव प्रमोशन कर रहे हैं. इसी सिलसिले में केसरी के लीड एक्टर्स दिल्ली पहुंचे. खिलाड़ी कुमार को देख एक्टर के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे दिल्ली के कनॉट प्लेस में फैंस से रूबरू हो रहे हैं. वीडियो में कनॉट प्लेस के सर्कल में अक्षय कुमार गाड़ी के ऊपर बैठकर फैंस से मिल रहे हैं. अपने चहेते एक्टर को देख फैंस जोर-जोर से हूटिंग करते दिख रहे हैं. सभी एक्टर्स को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं. वहीं खिलाड़ी कुमार भी फैंस के साथ सेल्फी फोटो खींच रहे हैं. इस दौरान वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ''फर्क नहीं पड़ता कि 1 साल में मैं कितनी बार यहां आऊं. दिल्ली हमेशा ग्रैंड स्वागत के लिए तैयार रहती है. केसरी की टीम की तरफ से एक बड़ा थैंक्यू.''
होली वीकेंड में रिलीज हो रही अक्षय कुमार की मूवी केसरी के शानदार कमाई करने की उम्मीद है. ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, केसरी का फर्स्ट डे 20-22 करोड़ या 28-30 करोड़ संभव है. होली के दिन रिलीज हो रही केसरी को 4 दिन का लंबा वीकेंड मिलेगा. केसरी को लेकर जैसा बज बना है उसे देखकर लगता है मूवी ओपनिंग वीकेंड में 80-100 करोड़ के आसपास कमा ले जाएगी.
बता दें, अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा शहर-शहर जाकर मूवी का प्रमोशन कर रहे हैं. दिल्ली से पहले दोनों अहमदाबाद और चंडीगढ़ भी गए थे. ये फिल्म इतिहास में लड़ी गई उस लड़ाई के बारे में हैं, जब 21 सिख सैनिकों ने 10 हजार अफगानियों का युद्ध में डटकर सामना किया था. ब्रिटिश सरकार भी इन शहीद 21 सिख जवानों की वीरता की कायल हुई थी. फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है.
aajtak.in