पैडमैन के बाद मिल्कमैन बनेंगे अक्षय कुमार? इस फिल्म का मिला ऑफर

अक्षय कुमार के पास एक और बायोपिक पर काम करने का ऑफर आया है. खबर है कि वो मिल्कमैन के नाम से मशहूर डॉ. वर्गीस कुरियन की जीवनी पर बन रही फिल्म में मुख्य भूमिका निभा सकते हैं.

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

फिल्म पैडमैन की रिलीज के बाद अब अक्षय कुमार के पास एक और बायोपिक पर काम करने का ऑफर आया है. खबर है कि वो मिल्कमैन के नाम से मशहूर डॉ. वर्गीस कुरियन की जीवनी पर बन रही फिल्म में मुख्य भूमिका निभा सकते हैं.

एकता कपूर ने डॉ. वर्गीस कुरियन की जीवनी पर आधारित किताब के राइट्स खरीदे हैं. एकता चाहती हैं कि इस फिल्म में अक्षय कुमार कुरियन की भूमिका में नजर आएं.

Advertisement

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि निर्माता अक्षय को इस फिल्म के लिए सही मानते हैं. अक्षय ने हाल ही में टॉयलेट एक प्रेम कथा और पैडमैन जैसी सोशल मुद्दों पर आधारित फिल्में की हैं जिसे दर्शकों ने सराहा भी है. इसे देखते हुए निर्माता उन पर विश्वास करते नजर आ रहे हैं और उन्हें इस फिल्म में कास्ट किया जा सकता है.

फिल्म के डायरेक्टर और एडिटर श्री नारायण सिंह ने डॉ. कुरियन के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने सामान्य जन और महिलाओं के लिए सराहनीय काम किया. वो एक दूरदर्शी सोच वाले बिजनेसमैन थे. साथ ही एक अच्छे इंसान भी थे.

पैडमैन पर लगा स्क्रिप्ट चोरी का आरोप, अक्षय के खिलाफ FIR दर्ज

फिलहाल इस पर अभी अक्षय कुमार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म पैडमैन को देशभर में लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म ने अपनी रिलीज के दो दिनों में करीब 24 करोड़ की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement