VIDEO: अक्षय कुमार का ट्विंकल संग क्रिसमस डांस

क्रिसमस पर अक्षय कुमार का ट्विंकल खन्ना के साथ डांस, प्रीति जिंटा भी जुटी क्रिसमस की तैयारियों में, देखें VIDEO

Advertisement
अक्षय कुमार और ट्विकंल खन्ना अक्षय कुमार और ट्विकंल खन्ना

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

जब पूरी दुनिया आज क्रिसमस के जश्न में डूबी नजर आ रही है तो फिर बी टाउन सिलेब्स कैसे इस सेलिब्रेशन को मिस कर सकते हैं. यूं तो सभी सितारे अपने-अपने अंदाज में क्रिसमस फेस्टिवल को सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं लेकिन अक्षय कुमार का अंदाज जरा हट के है. ट्विकंल खन्ना ने अक्षय कुमार के साथ क्र‍िसमस ट्री के आगे डांस का एक वीडियो शेयर किया है.

Advertisement

सलमान-कटरीना ने साथ मनाया क्रिसमस, वरुण ने बच्चों संग बिताया समय

इस वीडियो में अक्षय कुमार और ट्विंकल बेहतरीन लुक में सजाए गए क्रिसमस ट्री के आगे डांस मूव्स करते दिख रहे हैं. ट्विंकल ने इस वीडियो के लिए खूबसूतर कैप्शन भी दिया है. ट्विकंल ने लिखा है, जब मिस्टर के ने मुझे फिर से पेड़ों के इर्द गिर्द डांस करने के लिए मना लिया, हैप्पी क्रिसमस दोस्तों.

करीना ने रखी क्रिसमस पार्टी, 'बॉयफ्रेंड' संग पहुंची करिश्मा

अक्षय और ट्विकंल के अलावा इंडस्ट्री के कई सिलेब्स क्रिसमस के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. प्रीति जिंटा ने भी इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर सबको मैरी क्रिसमस कहा.

अपनी फिल्म टाइगर जिंदा है के सक्सेस को एन्जॉय करते हुए सलमान खान और कटरीना भी क्रिसमस के रंग में डूबे दिखे.

इसके अलावा एक्टर वरुण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बच्चों के साथ तस्वीर शेयर की है. बच्चों को वरुण ने चॉकलेट भी दिया. सबके चेहरे पर खुशियां साफ देखी जा सकती हैं.

Advertisement

यहां तक कि बॉलीवुड की बेस्ट फ्रेंड्स जोड़ी आलिया भट्ट और कटरीना इस अंदाज में क्र‍िसमस सेलिब्रेट करती दिखीं

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement