अक्षय ने खारिज की भूषण कुमार संग अनबन की खबर, साथ कर रहे हैं फिल्म

लगता है बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और टी-सीरीज के हेड भूषण कुमार अपनी अनबन को भूलाकर आगे बढ़ने को तैयार हैं. इन दोनों के बीच कुछ समय से कोल्ड वॉर चल रही है तो अब थम गई है.

Advertisement
अक्षय कुमार और भूषण कुमार अक्षय कुमार और भूषण कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

लगता है बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और टी-सीरीज के हेड भूषण कुमार अपनी अनबन को भूलाकर आगे बढ़ने को तैयार हैं. इन दोनों के बीच कुछ समय से कोल्ड वॉर चल रही है तो अब थम गई है. ये बात है डेढ़ साल पहले की जब अक्षय कुमार और भूषण कुमार की दोस्ती अच्छी हुआ करती थी. लेकिन अक्षय के भूषण के स्वर्गीय पिता गुलशन कुमार पर बन रही बायोपिक मोगुल छोड़ने के बाद इनके रिश्तों में खट्टास आ गई.

Advertisement

भूषण और अक्षय ने एयरलिफ्ट और हमको दीवाना कर गए जैसी फिल्मों में साथ काम किया था. लेकिन जब साल 2018 में अक्षय की गोल्ड से जॉन की सत्यमेव जयते टकराई तब खबर आई कि ये भूषण का अक्षय से उनकी फिल्म छोड़ने का बदला लेने का तरीका था. भूषण कुमार ने सत्यमेव जयते को प्रोड्यूस किया.

मुंबई मिरर से बात करते हुए अक्षय कुमार ने भूषण संग अपनी कोल्ड वॉर की खबर को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, 'हम दोनों के बीच कोई प्रॉब्लम नहीं है. भूषण जी कुछ दिनों पहले मेरे ऑफिस आए थे और हम साथ में एक फिल्म करने का प्लान बना रहे हैं.' जब अक्षय से पूछा गया कि क्या वे फिल्म भूल भुलैया के सीक्वल में नजर आएंगे तो उन्होंने कहा, 'हम इसका ऐलान जल्द करेंगे.'

Advertisement

बता दें कि अक्षय कुमार अपनी फिल्म मिशन मंगल के रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावा अक्षय, फिल्म हाउसफुल 4, बच्चन पांडे, गुड न्यूज और सूर्यवंशी में नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement