मीडिया पर भड़कीं कमल हासन की छोटी बेटी, इंटरव्यू के दौरान किया हंगामा

अमिताभ और धनुष स्टारर मूवी 'षमिताभ' में नजर आई बॉलीवुड एक्ट्रेस अक्षरा हासन की अपकमिंग मूवी 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस अक्षरा हासन इंट्रव्यु के दौरान  जर्नलिस्ट पर भड़क उठी.

Advertisement
अक्षरा हासन अक्षरा हासन

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

कमल हासन की छोटी बेटी और अमिताभ और धनुष स्टारर मूवी 'शमिताभ' में नजर आई बॉलीवुड एक्ट्रेस अक्षरा हासन की अपकमिंग मूवी 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस अक्षरा हासन मीडिया पर भड़क उठीं.

बता दें कि मुंबई के अंधेरी स्थित रहेजा क्लासिक में एक्ट्रेस अक्षरा हासन की अपकमिंग मूवी 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' का एक इंटरव्यू रखा गया था जिसके मिसमैनेजमेंट की वजह से इंटरव्यू अपने तय वक्त से कुछ ज्यादा देर तक चला.

Advertisement

कॉमेडी फिल्म लाली की शादी में लड्डू दीवाना का ट्रेलर हुआ रिलीज

बॉलीवुड के सीनियर डिस्ट्रीब्यूटर्स सनी खन्ना ने अक्षरा हासन को इंटरव्यू शाम 6 बजे तक खत्म करने के लिए कहा थी हालांकि 6 बजे के बाद भी एक जर्नलिस्ट एक्ट्रेस अक्षरा हासन से बात करने के लिए इंतजार कर रहा था. इस पर अक्षरा ने जर्नलिस्ट के सवालों का जवाब देने से साफ इनकार कर दिया.

बॉलीवुड एक्ट्रेस अक्षरा हासन के मुताबिक उन्हे यह बात बिल्कुल पसंद नही आई और इसके बाद वो डिस्ट्रीब्यूटर सनी खन्ना से बहस करने लग गई. झगड़े को बढ़ते देख जर्नलिस्ट ने अक्षरा हासन को समझाने कि कोशिश भी कि लेकिन वो किसी की भी सुनने को तैयार नहीं हुईं.

कमल हासन ने स्टंट्स के मामले में जैकी चैन का तोड़ा रिकॉर्ड

 सूत्रों की माने तो जर्नलिस्ट के इंटरफेयरेंस से अक्षरा हासन और भड़क उठीं और उन्होंने इस पर उनको उल्टा जवाब दे डाला. अक्षरा ने कहा- जब मैं उनसे बात कर रही हूं तो आपको बीच में बोलने की क्या जरूरत है. वैसे भी मैं मिस्टर खन्ना से बात कर रही हूं, आपसे नहीं.

Advertisement

इस सब हंगामे के बाद अक्षरा थोड़ी शांत हुई. हालांकि तब तक वह जर्नलिस्ट समझ चुका था कि अब एक्ट्रेस अक्षरा हासन का इंटरव्यू करने का कोई मतलब नहीं है. इसके बाद अक्षरा बॉलीवुड के बाकी एक्टर्स की तरह नॉर्मल होने की कोशिश करने लगी और इंटरव्यू को भी जल्द खत्म कर दिया गया. बता दे कि फिल्म 'लाली की शादी मे' टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी भी अहम भूमिका मे नजर आएगे.

गुरमीत-देबीना के बाद अब मंदिरा बेदी लेंगी बच्ची गोद!

इस घटना के बाद बॉलीवुड के सीनियर डिस्ट्रीब्यूटर्स मे से एक सनी खन्ना ने फिल्म में अक्षरा के को-स्टार और नसीरुद्दीन शाह के बेटे विवान शाह से अक्षरा के बिहेवियर के बारे में बात की. लेकिन विवान ने डिप्लोमैटिक जवाब देते हुए अक्षरा के बुरे दिन का हवाला देकर बात को वहीं खत्म करना जरूरी समझा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement