पुलिस कस्टडी में एजाज खान, रोते-रोते पत्नी बोलीं- उन्हें फंसाया जा रहा है

बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट एजाज खान को  टिक टॉक पर एक विवादित वीडियो की वजह से मुंबई साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. कोर्ट में पेशी के बाद एजाज को एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया. अब उनकी पत्नी Andrea का इस मामले पर रिएक्शन आया है.

Advertisement
एजाज खान एजाज खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट एजाज खान को  टिक टॉक पर एक विवादित वीडियो की वजह से मुंबई साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. कोर्ट में पेशी के बाद एजाज को एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया. अब उनकी पत्नी Andrea का इस मामले पर रिएक्शन आया है.

मीडिया से बात करते हुए उनकी पत्नी रोने लगती हैं. रोते-रोते एजाज की पत्नी ने कहा, 'मैं अपने पति के लिए न्याय चाहती हूं क्योंकि लोग उनके खिलाफ जा रहे हैं. मेरे पति  सभी क्रूरताओं के खिलाफ केवल मुसलमानों के लिए ही नहीं, हिंदुओं के लिए, ईसाइयों के लिए भी आवाज उठाने वाले अकेले हैं. मेरे पति बिल्कुल अकेले हैं, इसलिए मैं कुछ कहना नहीं चाहती. मैं सिर्फ अपने पति के लिए न्याय चाहती हूं, आप लोग जो कर रहे हैं वह अन्याय है.'

Advertisement

'आप लोग ये नहीं सोच रहे हैं कि उनका एक परिवार भी है. कितनी बार मैंने उन्हें बोलने से मना किया है. उनका परिवार उनके खिलाफ हो गया फिर भी वह पूरे भारत के लिए आवाज उठा रहे हैं. इसलिए भारत में मेरे भाइयों और बहनों, मुझे अपने पति के लिए न्याय चाहिए.' जब एंड्रिया से सवाल किया गया कि क्या एजाज को फंसाया जा रहा है, तो उसने जवाब दिया,"बहुत सारे लोग उसे फंसा रहे हैं."

बता दें कि एजाज खान को गुरुवार के दिन मुंबई साइबर क्राइम पुलिस ने सेक्शन 153A, सेक्शन 34 और आईटी के सेक्शन 67 के तहत गिरफ्तार किया था. वैसे ये पहला मौका नहीं है जब एजाज कॉन्ट्रोवर्सी में घिरे हैं. इससे पहले वे साल 2018 में ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement