जब पहली बार अजय देवगन ने सुनी टोटल धमाल की स्क्रिप्ट, ऐसा था रिएक्शन

अजय देवगन ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार टोटल धमाल की स्क्रिप्ट सुनी थी तो कैसा रिएक्शन था. फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होने वाली है. इसका निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है. 

Advertisement
अजय देवगन अजय देवगन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'टोटल धमाल' के प्रोमोशन में बिजी हैं. इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी ये फिल्म 22 फरवरी को रिलीज हो रही है. ये फिल्म मल्टीस्टारर फिल्म है. इसमें अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, जावेद जाफरी और रितेश देशमुख जैसे सितारे हैं. एक इंटरव्यू में अजय ने बताया कि जब पहली बार उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी थी तो कैसा रिएक्शन था.

Advertisement

ये पूछे जाने पर कि कॉमेडी एंटरटेनर का हिस्सा बनने के पीछे क्या वजह थी? तो इस पर अजय ने कहा, "ये दो घंटे पांच मिनट की फिल्म है. जब मैंने पहली बार इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी, तो मैं बहुत हंसा था. मैंने इंद्र कुमार से कहा कि जिस तरह आपने फिल्म की कहानी सुनाई, यदि इसी तरह से आप फिल्म बनाएं, तभी मैं ये फिल्म करूंगा."

ये फिल्म कॉमेडी एंटरटेनर फ्रेंचाइजी 'धमाल' का तीसरा सीक्वल है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है.

इसके अलावा अपनी दूसरी फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर  के बारे में बात करते हुए अजय ने कहा कि फिल्म की शूटिंग मई में पूरी हो गई है. फिल्म के बारे में उन्होंने कहा, "जब हम स्कूल में थे तब तानाजी मालुसरे के बारे में पढ़ते थे, और अब समय बदल रहा है. लोग इतिहास की प्रसिद्ध कहानियां और किरदार तलाश रहे है. ये फिल्म नवंबर में रिलीज होगी." बता दें कि इसका निर्देशन ओम राउत ने किया है. इसे अजय और भूषण कुमार मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement