बॉलीवुड में एक लंबे करियर के बाद भी अजय देवगन ने आमतौर पर ऑनस्क्रीन किसिंग सीन्स से परहेज ही किया है. 27 साल लंबे करियर में कम ही ऐसे मौके आए जब अक्षय ने ऑनस्क्रीन रोमांटिक किसिंग सीन में दिलचस्पी दिखाई हो. डीएनए के साथ इंटरव्यू में अजय देवगन ने कहा कि उनकी फिल्में अक्सर फैमिली फिल्में होती हैं और वे अपनी फिल्मों में किसिंग के सहारे फैमिली ऑडियन्स को अनकंफर्टेबल नहीं करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि 'मैं ज्यादातर उन्हीं फिल्मों की स्क्रिप्ट्स चुनता हूं जो फैमिली ऑडियन्स के लिए होती है. यही कारण है कि मेरी ज्यादातर फिल्मों में ऑनस्क्रीन किसिंग की खास डिमांड ही नहीं होती है और वैसे भी एक फैमिली थियेटर में फिल्म देखने आई है तो ये मेरी जिम्मेदारी बनती हैं कि मैं और हमारी फिल्म से जुड़ी टीम उन्हें हेल्दी मनोरंजन मुहैया करा सके.'
हालांकि कुछ समय पहले आई उनकी फिल्म शिवाय में एक किसिंग सीन था. इस बारे में बात करते हुए अजय ने कहा था, 'वो सीन फिल्म की स्क्रिप्ट की डिमांड थी. वो एक लवमेकिंग सीन था जिसमें किसिंग की जरुरत थी. आपको सीन को ठीक से आगे बढ़ाना होता है और उस सीन को भी काफी एस्थेटिक तरीके से फिल्माया गया था. आज के दौर में लोग किसिंग सीन्स डाल देते हैं और ये सीन्स काफी जबरदस्ती के लगते हैं क्योंकि कई फिल्मों में ये सीन्स ही फिल्म की यूएसपी होते हैं.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे' 17 मई को रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म में अजय के साथ रकुलप्रीत सिंह और तब्बू भी नज़र आएंगे. इस फिल्म को अकीव अली ने डायरेक्ट किया है.
aajtak.in