11 साल बाद पर्दे पर नजर आएंगे काजोल-अजय, बताया क्यों लगा इतना वक्त

अजय देवगन और काजोल 11 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर फिर से नजर आने वाले हैं. इतने लंबे समय तक फिल्मों में आने के बावजूद दोनों एक दूसरे के साथ कभी ऑन-स्क्रीन नजर नहीं आए. 

Advertisement
अजय देवगन,काजोल अजय देवगन,काजोल

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 02 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर में काजोल और अजय देवगन को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में दोनों अपनी हिट जोड़ी को 11 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर फिर से ताजा करने वाले हैं. इतने लंबे समय तक फिल्मों में आने के बावजूद दोनों एक दूसरे के साथ कभी ऑन-स्क्रीन नजर नहीं आए. हाल ही में एक इंटरव्यू में अजय ने इसके पीछे की वजह बताई. 

Advertisement

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दिनों एक इंटरव्यू में अजय देवगन ने काजोल संग अपने फिल्मी करियर और तानाजी की कास्ट‍िंग पर चर्चा की. उन्होंने कहा, 'तानाजी एक ऐसे योद्धा थे जिनके बारे में लोग कम ही जानते हैं लेकिन महाराष्ट्र में लोग उन्हें बहुत अच्छी तरह जानते हैं. महाराष्ट्र से बाहर लोग उन्हें नहीं जाने. हमारे स्कूल में तानाजी के बारे में एक छोटा सा पैराग्राफ था और यह बहुत निराशाजनक है.' उन्होंने आगे फिल्म में काजोल के रोल पर कहा, 'काजोल का रोल बहुत ज्यादा नहीं लेकिन महत्वपूर्ण है, क्योंकि सिर्फ हीरो ही बलिदान नहीं देते उनकी पत्न‍ियों को भी दर्द से गुजरना पड़ता है. इसलिए मुझे लगता है कि इस रोल के लिए काजोल बिल्कुल सही च्वॉइस थी.'

इसलिए काजोल संग फिल्म करने से अजय ने किया मना

Advertisement

उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें और काजोल को एक साथ कई फिल्मों के ऑफर मिले लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें सही प्रोजेक्ट का इंतजार था. बता दें तानाजी द अनसंग वॉरियर में अजय ने तानाजी मालूसारे का किरदार निभाया है, वहीं काजोल उनकी पत्नी सावित्रीबाई मालूसारे के किरदार में हैं. ओम राउत निर्देशित इस फिल्म में सैफ अली खान भी हैं. उन्होंने उदयभान राठौड़ का रोल प्ले किया है.

इंटरव्यू में काजोल ने भी फिल्म के कंटेंट पर अपनी राय साझा की. काजोल ने कहा कि जिस तरह साल दर साल बॉलीवुड फिल्म्स के कंटेंट में बदलाव आ रहे हैं वह अच्छा है. उन्होंने OTT प्लेटफॉर्म्स को भी इस तरह के कंटेंट को जगह देने के लिए धन्यवाद दिया. काजोल ने कहा कि अभी इंडस्ट्री में होने का सही समय है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement