17 की हुईं अजय देवगन की बेटी न्यासा, मां काजोल ने खास अंदाज में किया विश

अजय और काजोल दोनों ने बेटी न्यासा को सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया है. काजोल ने कुछ पुरानी तस्वीरों को जोड़कर एक शानदार वीडियो बनाया है वहीं अजय ने भी न्यासा के साथ फोटो शेयर की है.

Advertisement
काजोल, न्यासा और अजय देवगन काजोल, न्यासा और अजय देवगन

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 20 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन 20 अप्रैल को 17 साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर अजय और काजोल दोनों ने बेटी को सोशल मीडिया पर विश किया है. काजोल ने कुछ पुरानी तस्वीरों को जोड़कर एक शानदार वीडियो बनाया है जिसमें दोनों मां-बेटी की बॉन्ड‍िंग नजर आ रही है. वहीं अजय ने भी न्यासा के साथ फोटो शेयर की है.

Advertisement

काजोल द्वारा शेयर इस वीडियो में कुल 17 तस्वीरें हैं और इनसे न्यासा के बचपन की यादें भी जुड़ी है. इस वीडियो में काजोल के साथ उनकी तस्वीरें शानदार है. काजोल ने न्यासा को बर्थडे विश करते हुए लिखा- 'लगभग बड़ी हो ही गई तुम. पूरे 17 और सभी मेरे दिल के पास. दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की को हैप्पी बर्थडे'. काजोल ने एक पोर्टल के साथ बातचीत में बताया था कि उनकी बेटी न्यासा उन्हें इंस्टाग्राम पोस्ट्स बेहतर बनाने के टिप्स देती रहती हैं. तो इस वीडियो को देखकर लगता है काजोल ने पोस्ट अच्छे बनाने के लिए मेहनत की है.

दुनिया को 'टॉम एंड जेरी' देने वाले जीन डिच का निधन, प्राग में ली अंतिम सांस

हॉलीवुड स्टार के साथ अर्जुन ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, पहचानना मुश्किल

न्यासा का कहना है कि उनकी मां काजोल को सोशल मीडिया पर अपडेट होने की जरूरत है. उन्हें अपने पोस्ट्स को बेहतर फीचर्स, फिल्टर्स, कैप्शंस देना चाहिए. वहीं काजोल का कहना है कि वे इसमें बस मस्ती के लिए हैं और आगे भी उन्हें जो सही लगता है उसे पोस्ट करेंगी.

Advertisement

काजोल ने इंस्टाग्राम पर बनाए 1 करोड़ फॉलोअर्स

हाल ही में काजोल ने इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन यानी 1 करोड़ फॉलोअर्स बनाए हैं. एक्ट्रेस ने कभी खुशी कभी गम फिल्म का एक सीन शेयर कर इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन फॉलोअर्स बनाने की खुशी दिखाई थी. इस वीडियो में वे ढोल की थाप गली में नाचती दिखाई दे रही हैं. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'ये खुशी मेरे इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के लिए है जिन्होंने मेरे रील और रियल किरदार को इतना प्यार दिया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement