चुनावों के चलते पड़ा अजय और तब्बू की फिल्म पर फर्क, जानिए टोटल कमाई

बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2019 के लोक सभा चुनावों के चलते सभी फिल्मों का बिजनेस गुरुवार को प्रभावित हुआ.

Advertisement
अजय देवगन, तब्बू और रकुलप्रीत अजय देवगन, तब्बू और रकुलप्रीत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत स्टारर फिल्म 'दे दे प्यार दे' के ट्रेलर सामने आने के बाद से ही लोगों की इस फिल्म में काफी दिलचस्पी बनी हुई थी. फिल्म के डायलॉग्स और अजय, तब्बू की शानदार केमिस्ट्री इस फिल्म का यूएसपी माना जा रहा था. रिलीज़ के बाद से इस फिल्म के कंटेंट को लोगों ने काफी पसंद किया और सोशल मीडिया पर फिल्म की पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी होने लगी.

Advertisement

हालांकि लोकसभा चुनावों के चलते फिल्म का दो दिन का कलेक्शन प्रभावित हुआ है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2019 के लोक सभा चुनावों के चलते सभी फिल्मों का बिजनेस गुरुवार को प्रभावित हुआ. इसके अलावा रविवार को वोटिंग डे होने के चलते भी अजय और तब्बू की फिल्म के कलेक्शन पर फर्क देखने को मिला. हालांकि पीएम मोदी की बायोपिक समेत तीन नई रिलीज़ फिल्मों के बावजूद 'दे दे प्यार दे' अपनी कमाई की रफ्तार को बरकरार रखने में कामयाब रही है.

गौरतलब है कि दे दे प्यार दे बॉक्स ऑफिस पर औसत से बेहतर कमाई कर रही है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने अपनी रिलीज़ के पहले दिन 10.41 करोड़ की ठीक-ठाक कमाई की थी.  ये फिल्म देश के आंतरिक हिंदी भाषी क्षेत्रों में अपनी पैठ नहीं बना पाई है और 10-12 शहरों में ही बेहतरीन कमाई कर रही है. इस फिल्म ने नौ दिनों में 61 करोड़ की कमाई कर ली है. हालांकि ये फिल्म अपने पहले वीकेंड में लगभग 38 करोड़ कमाने में कामयाब रही थी.

बता दें कि फिल्म भारत में 3100 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है वही दुनिया भर में 3750 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. ये कहानी 50 साल के अजय देवगन की है जो अपनी पत्नी से अलग हो चुका है. उन्हें 26 साल की रकुल प्रीत से इश्क हो जाता है. इस अनोखी लव स्टोरी में ट्विस्ट तब आता है जब अजय देवगन अपनी इस युवा साथी के साथ अपनी पूर्व पत्नी और बच्चों के पास पहुंचता है. फिल्म में जिमी शेरगिल और आलोकनाथ भी प्रमुख भूमिका में हैं. इस फिल्म के साथ यंग एक्ट्रेस इनायत सूद ने भी डेब्यू किया है. वे इस फिल्म में अजय देवगन की बेटी का रोल निभा रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement