इंटीमेट सींस पर बोलीं ऐश्‍वर्या, मुझे लगा लोग ऐसे सींस देखते ही हैं...

पिछले दिनों ऐश्‍वर्या ADHM में रणबीर कपूर के साथ इंटीमेट सींस को लेकर खूब चर्चा में थीं. अब ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने इंडिया टुडे से खास बातचीत में पहली बार इन सींस पर बात की है, आप भी जानें क्‍या कहा ऐश्‍वर्या ने...

Advertisement
ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन

मेधा चावला

  • नई दिल्‍ली,
  • 16 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन पिछले दिनों रणबीर कपूर के साथ फिल्‍म 'ऐ दिल है मुश्किल' में इंटीमेट सींस को लेकर काफी चर्चा में रही थीं. इस पर पहली बार ऐश्‍वर्या ने खुलकर बात की है. उन्‍होंने इंडियाटुडे टेलिविजन को दिए एक इंटरव्‍यू में कहा है कि इन सींस को देते हुए वो बिल्‍कुल भी कंफर्ट जोन में नहीं थीं.

'ऐ दिल है मुश्किल' का ट्रेलर देख सलमान ने किया ऐश पर कमेंट

Advertisement

इंडिया टुडे ने जब उनसे पूछा कि उनके इन सींस को लेकर काफी हल्‍ला मचा है तो ऐश्‍वर्या ने कहा, 'ADHM के समय इतना हल्‍ला नहीं हुआ था जितना कि 'धूम 2' के समय हुआ था. 'धूम 2' को रिलीज हुए 10 साल हो गए हैं, लोग तब भी चर्चा करते हैं तो अच्‍छा लगता है. जब मैं 'धूम 2' कर रही थी उस समय मेरे पास कई हॉलीवुड फिल्‍मों के ऑफर थे लेनिक मैंने उन्‍हें इसलिए मना कर दिया क्‍योंकि मैं कभी भी पर्दे पर इंटीमेट सीन देने को लेकर कंर्फटेबल नहीं थी. पर जब धूम में किसिंग सीन की बात आई तो मुझे लगा कि लोग अब इस तरह के सीन देखने के आदि हो चुके हैं. ऐसे सीन वो कई फिल्‍मों में देखते हैं. तो मैं भी इस तरह के सीन देकर देखती हूं'.

Advertisement

Movie Review: इकतरफा प्यार की कंफ्यूजन भर‍ी कहानी है 'ऐ दिल है मुश्किल'

जब ऐश्‍वर्या से पूछा गया कि वे इंटीमेट सींस पर लोगों की प्रतिक्रिया से हैरान हुईं या नहीं तो उन्‍होंने कहा, 'आप खुद ही देख लें कि लोगों ने फिल्‍म को कितना पसंद किया है. उन्‍हें मेरा किरदार भी खूब पसंद आया है. यह मेरा काम है और यह सब आपस में जुड़ा है. ऐसा होता ही है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement