ऐश्वर्या राय की मोस्ट अवेटिड फिल्म फन्ने खां का फर्स्ट लुक जारी हो गया है. फर्स्ट लुक में ऐश्वर्या ग्लैमरस अंदाज में टीन ब्यूटी क्वीन से कम नजर नहीं आ रहीं.
फर्स्ट लेडीज इवेंट में राष्ट्रपति से ऐश्वर्या सम्मानित, ऐसा था अंदाज
44 साल की ऐश्वर्या का ये फ्रेश लुक काफी अट्रैक्टिव नजर आ रहा है. KriArj के ट्विटर हैंडल पर फिल्म के इस फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए खूबसूरत कैप्शन दी गई है-'एक दीवाएं होती हैं और एक है ऐश्वर्या राय. हमारी शाइनिंग स्टार.
ऐश्वर्या से पहले इन पर फिदा थे अभिषेक बच्चन
फिल्म फन्ने खान के नाम को बदलने की खबरें भी छाईं रहीं थी. न्यूमेरोलॉजी के चलते फिल्म के नाम से एक अक्षर को हटा दिया था. पहले फिल्म का नाम Fanney khan था और अब इसे Fanne khan कर दिया गया है. फिल्म की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने नाम बदलने को लेकर कहा था कि उन्होंने फेमस न्यूमेरोलॉजिस्ट संजय जुमानी की राय के मुताबिक फिल्म के नाम में ये बदलाव किए थे.
पूजा बजाज