बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या को लेकर बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव हैं. इतना ज्यादा कि अधिकतर तस्वीरों में वह अपनी बेटी का हाथ पकड़े ही नजर आती हैं. हाल ही में जब ऐसी ही एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर आई तो फैन्स ने ऐश्वर्या राय बच्चन को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
इस तस्वीर में ऐश्वर्या राय बच्चन अपने साथ आराध्या को भी लेकर जाती दिख रही हैं. आराध्या को ऐश्वर्या ने अपने इतने ज्यादा करीब पकड़ा हुआ है कि ट्रोल्स ने इसी बात पर ऐश्वर्या को घेरना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा कि अब ऐश्वर्या को अपनी अम्बिलिकल कॉर्ड काट देनी चाहिए. एक अन्य यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा- तैमूर अकेला दौड़ता दिखता है और आराध्या?
कुछ अन्य यूजर्स ने आराध्या के पोषण पर भी सवाल किए. उन्होंने कटाक्ष करते हुए लिखा कि क्या वह अपने पैरों पर खड़े होनें में सक्षम नहीं हैं. बता दें कि ज्यादातर तस्वीरों में ऐश्वर्या राय आराध्या को अपने काफी करीब रखकर चलती हुई नजर आती हैं. वह आराध्या को लेकर हद से ज्यादा प्रोटेक्टिव हैं और यही वजह है कि सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें ट्रोल करते रहते हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन जल्द ही अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म गुलाब जामुन में काम करते नजर आएंगे. फिल्म पर काम काफी वक्त से चल रहा है लेकिन इसका टीजर वीडियो अब तक रिलीज नहीं किया गया है. अभिषेक और ऐश्वर्या लंबे वक्त बाद साथ में पर्दे पर नजर आने जा रहे हैं.
aajtak.in