ऐश्वर्या के फैंस उनके दीदार का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. अगर उन्हें यह पता चल जाए कि ऐश्वर्या की हैंडराइटिंग में लिखा स्लैम बुक पेज सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है तो वो पोस्ट वायरल तो होगी ही.
हुआ भी कुछ ऐसा ही. दरअसल ऐश्वर्या राय बच्चन के फैंस को टि्वटर पर एक पोस्ट मिली, जिसमें लिखा था कि स्लैम बुक के इस पेज को खुद ऐश्वर्या ने कभी भरा था.
इस पेज में उनकी रुचियों के बारे में जो पूछा गया, उस पर ऐश्वर्या ने काफी दिलचस्प चीजें लिखी हैं. पेज के मुताबिक, ऐश्वर्या की ताकत है सच्चा प्यार. वे बहुत कम लोगों पर भरोसा करती हैं. यही नहीं, इस पेज पर उनकी हैंडराइटिंग देखकर भी फैंस फूले नहीं समा रहे. पर ये पूरा सच नहीं है.
किसने भरा स्लैम बुक पेज
दरअसल ये एक आर्टिकल का हिस्सा है, जिसे फिल्मी मैग्जीन ने छापा था. इसे तब छापा गया था जब ऐश्वर्या फिल्म इंडस्ट्री में नई आई थीं. इसमें जवाब तो ऐश्वर्या के हो सकते हैं पर हैंडराइटिंग उनकी नहीं है. पेज पर कई सारे जवाब बहुत बचकाने लगते हैं. जैसे ऐश्वर्या ने प्यार के मसले पर कहा है, प्यार करने का आइडिया अच्छा लगता है, प्यार, बहुत प्यार.
बता दें कि ऐश्वर्या की लॉस्ट फिल्म थी 'सरबजीत '. अब जल्द ही उनकी अगली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' रिलीज होने वाली है. जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और फवाद खान हैं. यह फिल्म दिवाली पर रिलीज होनी है.
मेधा चावला