8 साल बाद साथ काम करेंगे ऐश्वर्या-अभिषेक, ये होगा फिल्म का नाम

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन पिछली बार साल 2010 में पर्दे पर साथ नजर आए थे.

Advertisement
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन

पुनीत पाराशर

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन पिछली बार साल 2010 में पर्दे पर साथ नजर आए थे. फिल्म का नाम था 'रावण' जिसका निर्देशन किया था मणि रत्नम ने. तब से अब तक तकरीबन 8 साल हो गए लेकिन ऐश्वर्या राय और अभिषेक एक साथ पर्दे पर नहीं दिखे. लेकिन अब दोनों जल्द ही एक फिल्म में साथ काम करते नजर आ सकते हैं और इस फिल्म का नाम होगा 'गुलाब जामुन'.

Advertisement

फन्ने खां के गाने में ऐश्वर्या के रॉकिंग डांस मूव्स, देखें Video

खबरों की मानें तो फैंटम फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म का प्रोडक्शन अनुराग कश्यप करेंगे. फिल्म का निर्देशन किसी नए निर्देशक के हाथ में होगा जिसके नाम का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. अभिषेक और ऐश्वर्या अब तक कुल 8 फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं. इन फिल्मों के नाम हैं- ढाई अक्षर प्रेम के, कुछ ना कहो, उमराव जान, धूम 2, गुरू, सरकार राज और रावण.

क्यों एक घंटे में कम हुए हजारों फॉलोअर? एक्ट्रेस ने ट्विटर से पूछा सवाल

मालूम हो कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शाद की तकरीबन 10 साल हो चुके हैं और उनकी एक प्यारी सी बेटी भी है जिसका नाम आराध्या है. बात करें ऐश्वर्या राय के वर्क फ्रंट की तो वह जल्द ही फिल्म फन्ने खां में एक्टर राजकुमार राव और अनिल कपूर के साथ काम करती नजर आएंगी. हालांकि फिल्म में ऐश का रोल ज्यादा लंबा नहीं है लेकिन वह फिल्म में दो गानों में नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement