कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप अपनी फिल्म पहलवान को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में सुदीप एक रेसलर की भूमिका में नजर आएंगे. अपने किरदार के लिए सुदीप ने कड़ी मेहनत भी की है. अब फिल्म को रिलीज करने की तैयारी चल रही है. खाबरों की मानें तो प्रोडक्शन हाउस जी स्टूडियो ने मेकर्स से फिल्म को बड़े लेवल पर रिलीज करने के लिए हाथ मिलाया है.
फिल्म को पूरे देश में कन्नड़, तेलुगू, तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया जाएगा. इससे पहले केजीफ के मेकर्स ने फिल्म को बड़े लेवल पर रिलीज करने के लिए बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ कोलैबरेशन किया था. केजीएफ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में इसका फायदा भी दिखा था. शाहरुख खान की जीरो के होने के बावजूद केजीएफ के हिंदी वर्जन ने बढ़िया कमाई की थी.
इस कौलेबरेशन को लेकर सुदीप ने कहा, ''एक अच्छा कोलैबरेशन इनाम की तरह होता है. जब जी स्टूडियो का नाम आता है तो यह सिर्फ एक कोलैबरेशन नहीं बल्कि एक ताकत भी है. जी स्टूडियो को हमारी इस जर्नी से जुड़ने के लिए धन्यवाद.'' सिनेमेटोग्राफर से डायरेक्टर बने एस कृष्णा ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. उन्होंने कहा, ''पहलवान एक यूनिवर्सल थीम है जिसे हर कोई कनेक्ट हो जाएगा. मुझे खुशी है कि जी स्टूडियो को फिल्म का कंटेंट पसंद आया और वह इसे पूरे नॉर्थ इंडिया में रिलीज कर रही है.''
रिपोर्ट्स के मुताबिक जी स्टूडियो इस फिल्म को नॉन साउथ इंडियन मार्केट में 1000 स्क्रीन और पूरे देशभर में 2500 स्क्रीन पर रिलीज करेगा. जी स्टूडियो के सीईओ शरीक पटेल ने कहा, ''हम साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का विस्तार करना चाहते हैं और और इस यूनिवर्सल, महत्वाकांक्षी और शक्तिशाली कहानी पहलवान को बड़े स्तर पर दर्शकों के लिए लाना उसी की ओर पहला कदम है.''
बता दें कि इस फिल्म में सुदीप के अलावा बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी भी महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे. उन्होंने फिल्म अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म में फीमेल लीड का किरदार अकांक्षा सिंह निभा रही हैं. हालांकि फिल्म के रिलीज डेट को लेकर अभी तक खुलासा नहीं किया गया है. संभावना है कि इस साल दीवाली के दौरान फिल्म को रिलीज किया जा सकता है.
aajtak.in