VIDEO: घूरने वाले आरोप पर विद्या को मिला भद्दा जवाब, नचनिया कहा

सेक्सुअल हैरासमेंट को लेकर कुछ दिनों पहले विद्या बालन ने एक बयान दिया था. उस बयान पर एक आर्मी जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है...

Advertisement
विद्या बालन और आर्मी का जवान विद्या बालन और आर्मी का जवान

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वी वीनस्टीन द्वारा अभिनेत्रियों के शोषण की खौफनाक दास्तां सामने आने के बाद कई हीरोइनों ने अपने जीवन से जुड़े अनुभव साझा किए हैं. सोशल मीडिया पर 'मी टू' कैम्पेन में कई हीरोइनों ने बताया कि उन्हें किस तरह से यौन शोषण का सामना करना पड़ा. हाल ही में बॉलीवुड की एक्ट्रेस विद्या बालन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि एक आर्मी जवान लगातार उनके ब्रेस्ट को घूर रहा था.

Advertisement

विद्या के इस बयान के बाद विवाद भी शुरू हो गया है. इस बीच सोशल मीडिया में यूथ बीजेपी नाम के पेज पर अपलोड किया गया एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, ये विद्या को जवाब के तौर पर सामने आया है. वीडियो में जो शख्स नजर आ रहा है उसने आर्मी ड्रेस में पहना हुआ है. वह शख्स कविता के जरिए विद्या को दे रहा है.

विद्या को जवाब में इस्तेमाल कई शब्द शर्मनाक हैं. वीडियो में नजर आ रहा शख्स आर्मी जवान ही है या कोई और- इसका पता अभी नहीं चल पाया है. हमने वीडियो को लेकर सेना से प्रतिक्रिया मांगी है. जवाब का इंतज़ार कर रहे हैं.

लोकल ट्रेन में विद्या बालन के सामने की गंदी हरकत, शो में खुलासा

क्या है वीडियो में

वीडियो पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कई लोगों ने इस्तेमाल भाषा पर आपत्ति जताई है. दरअसल, सेना की ड्रेस में नजर आ रहे जवान ने कविता की कुछ लाइन्स में कहा कि 'अगर एक जवान ने विद्या को घूर लिया था तो क्या हुआ वो उसे इग्नोर भी कर सकती थीं.' वीडियो में विद्या के लिए नचनिया और अंग दिखाने वाले बटुआ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement

हर kiss के बाद विद्या बालन से ये कहते थे इमरान हाशमी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement