विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म पटाखा का ट्रेलर बालीवुड की एक और मजेदार फिल्म की ओर इशारा कर रहा है. विशाल भारद्वाज इस बार सीरियस मुद्दों से हटकर ग्रामीण पृष्ठभूमि के ह्यूमर पर बेस्ड नई कहानी लेकर लौटे हैं. ट्रेलर को रिलीज हुए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं कि इसे अब तक 24 लाख से ज्यादा दर्शक देख चुके हैं.
ट्रेलर को लेकर जाने माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. अनुराग ने ट्वीट कर अपने सिग्नेचर स्टाइल में लिखा-'सर जी विशाल भारद्वाज जी आप हो क्या... कौन मिट्टी के बने हो...ये क्या बवाल बनाया है.....'
क्या है 'पटाखा' की कहानी
फिल्म की कहानी राजस्थान के लेखक चरण सिंह पथिक की लघु कहानी पर आधारित है. ये दो सगी बहनों- बड़की और छुटकी की कहानी है. दोनों बहनें राजस्थान के एक छोटे से गांव की हैं जो हमेशा ही एक दूसरे से लड़ती रहती हैं. बीड़ी पीती हैं और हम उम्र लड़कों को फ्लर्ट भी करती हैं. शादी के बाद दोनों को यह अहसास होता है कि वे एक-दूसरे के साथ नहीं रह सकती लेकिन एक-दूसरे के बिना भी नहीं रह सकती हैं. दोनों की लड़ाई भारत-पाकिस्तान की तरह हैं. मझे हुए एक्टर विजय राज ने लड़कियों के पिता की भूमिका निभाई है. ये फिल्म इस साल 28 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.
पूजा बजाज