सलमान के बाद, अब अरबाज खान की फिल्म में गा रहे हैं अरमान मलिक

अरबाज खान की फिल्म 'रेड अफेयर्स' में अरमान मलिक गाना गा रहे हैं. जानिये क्या है पूरी खबर...

Advertisement
अरमान मलिक अरमान मलिक

मेधा चावला / सिद्धार्थ हुसैन

  • मुंबई,
  • 17 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

ऐसा लगता है कि खान ब्रदर्स यानी कि सलमान खान और अरबाज खान को अनु मलिक के भतिजे अरमान मलिक की आवाज कुछ ज्यादा ही पसंद अा गई है. तभी तो सलमान खान की फिल्म 'हीरो' में गाना गाने वाले अरमान मलिक अब अरबाज खान की फिल्म में भी गाना गाने जा रहे हैं.

हाल ही में जुहू स्थित ऑडियो गैरेज स्टूडियो में युवा पीढ़ी के अरमान मलिक ने फिल्म 'रेड अफेयर' के लिए 'बरफ सी तू पिघल जा...' गाना रिकॉर्ड किया है. इस गीत को संगीत से सजाया है हैरी आनंद ने.

सलमान के शो पर होगी इस सेलेब्रिटी की शादी...

इससे पहले सलमान खान की फिल्म 'हीरो' का टाइटल ट्रैक गाकर अरमान मलिक ने खूब सुर्ख‍ियां बटोरी थीं और इस गाने के लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिले थे.

बता दें कि यूवी फिल्म्स के बैनर तले फिल्म ‘रेड अफेयर’ का निर्माण हो रहा है. फिल्म के निर्माता-निर्देशक प्रदीप रंगवानी हैं और कलाकारों में अरबाज खान , मंजरी फडनिस, अश्मित पटेल,  मेहेक चहल और मुकुल देव हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement