'पद्मावत' के बाद भंसाली का धमाल, 1 साल में करेंगे 5 फिल्में

पद्मावत की सफलता के बाद अब संजय लीला भंसाली 5 फिल्में इसी साल रिलीज कराने की तैयारी में है.

Advertisement
संजय लीला भंसाली संजय लीला भंसाली

अनुज कुमार शुक्ला

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

'पद्मावत' के बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होने के बाद निर्देशक संजय लीला भंसाली का कॉन्फिडेंस हाई है. खबरों के मुताबिक अब वह इस साल एक दो नहीं बल्कि 5 फिल्में रिलीज करने जा रहे हैं. खबर है कि पिछले कुछ वक्त में संजय ने एक के बाद एक कई एक्टर्स से मुलाकातें की हैं. हालांकि फिल्म के नामों और स्टार कास्ट को लेकर अब तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.

Advertisement

अनुष्का ने एक्सेप्ट किया पति विराट का फिटनेस चैलेंज, शेयर किया वर्कआउट वीडियो

डेक्कन क्रॉनिकल ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा- संजय जहां एक फिल्म का खुद निर्देशन करेंगे वहीं बाकी फिल्मों के साथ वह बतौर प्रोड्यूसर जुड़े रहेंगे. हालांकि निर्देशक होने के नाते वह क्रिएटिव वर्क पर भी पैनी नजर बनाए रखेंगे. कई एक्टर्स और टेक्नीशियन्स से भी अब तक इस बारे में बातचीत की जा चुकी है.

मोदी ने स्‍वीकारी कोहली की चुनौती, पूरा करेंगे फ‍िटनेस चैलेंज

पोर्टल ने अपनी रिपोर्ट में लिखा- संजय की फिल्मों के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि एक्टर्स जानते हैं कि जब संजय उनकी पीछे एक गाइड के तौर पर खड़े हैं तो वे (एक्टर्स) सुरक्षित हाथों में हैं. इतना ही नहीं वे सभी उनके साथ काम करना चाहते हैं. मालूम हो कि दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म पद्मावत विवादों के लंबे दौर से गुजरी थी. लेकिन जब वह रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement