पैडमेन और वीरे दी वेडिंग के बाद जोया बनकर लुभाएंगी सोनम कपूर

पैडमेन और वीरे दी वेंडिंग के बाद सोनम कपूर तैयार हैं अगली फिल्म जोया फैक्टर के लिए. हाल ही में ट्वीट करके दी जानकारी.

Advertisement
Sonam Kapoor Sonam Kapoor

हिमानी दीवान

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

बीते दिनों सोशल मीडिया पर सामने आईं कुछ तस्वीरों में सोनम कपूर वीरे दी वेडिंग की टीम के साथ नजर आ रही थीं. अब चर्चा है उनकी अगली फिल्म की. ये फिल्म है द जोया फैक्टर. ये फिल्म अनुजा चौहान के इसी नाम से लिखे गए नॉवल पर आधारित है. सोनम के इस फिल्म में काम करने की चर्चा काफी पहले से चल रही थी. मगर अब ये खबर कन्फर्म हो गई है. खुद सोनम ने इस बारे में ट्वीट किया है.

Advertisement

 Super excited to work with amazing sister duo @aartims and @Pooja__Shetty with brilliant #abhisheksharma on @anujachauhan 's Zoya factor https://t.co/5Ra6zjDOk7

सोनम ने लिखा है कि वह जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर देंगी. साथ ही उन्होंने इस फिल्म से जुडे और लोगों के नाम भी अपने ट्वीट में शेयर किए हैं. लिखती हैं, ''मैं आऱती शेट्टी, पूजा शेट्टी और अभिषेक शर्मा के साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं।'' हालांकि इससे पहले सोनम अक्षय कुमार के साथ पैडमेन में नजर आएंगी. पैडमेन की कहानी अक्षय की पत्नी ट्विकल खन्ना की किताब द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद पर आधारित है. इस फिल्म का लेखन और निर्देशन आर.बाल्की ने किया है.फिल्म में अक्षय औऱ सोनम के अलावा राधिका आप्टे भी मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी. इसके बाद सोनम कपूर वीरे दी वेडिंग में नजर आएंगी. इस फिल्म की भी शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसमें उनके साथ करीना कपूर और स्वरा भास्कर भी हैं. जहां तक जोया फैक्टर की बात है, तो इस फिल्म की कहानी जोया सिंह सोलंकी नाम की एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है. जोया एक एडवरटाइजिंग एजेंसी में काम करती है. आखिर में ऐसी स्थिति बनती है कि वह इंडियन क्रिकेट टीम के लिए एक लकी चार्म बन जाती है.

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement