फिल्म "वीरे दी वेडिंग" में स्वरा भास्कर ने मास्टरबेशन सीन किया था जिसके लिए सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया. उनके इस सीन के लिए एक तरफ जहां लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई वहीं स्वरा के कुछ फैन्स ने उन्हें सपोर्ट भी किया. वीरे दी वेडिंग के बाद अब स्वरा जल्द ही एक वेब सीरीज में नजर आएंगी. इस वेब सीरीज का नाम होगा 'रसभरी' और स्वरा इसमें एक टीचर का रोल प्ले करेंगी जिस पर 11वीं क्लास का एक स्टूडेंट फिदा है.
50 करोड़ के करीब वीरे दी वेडिंग, राजी ने बजट से 4 गुना ज्यादा कमाए
वेब सीरीज के प्लॉट की बात करें तो कहानी एक 11 साल के बच्चे की है जिसका नाम नंद है. नंद अपने स्कूल की एक टीचर पर दिल हार बैठा है. स्वरा भास्कर उस टीचर का रोल प्ले करेंगी और वेब सीरीज में स्वरा के किरदार का नाम होगा 'शानू मैडम'. शांतनू श्रीवास्तव के स्क्रीनप्ले वाली इस वेबसीरीज का निर्देशन निखिल भट्ट करेंगे.
वीरे दी वेडिंग में बेटी के बोल्ड सीन पर स्वरा भास्कर की मां ने क्या कहा? पढ़ें
अपने किरदार के बारे में स्वरा ने कहा- मैं हमेशा ऐसे किरदारों की तलाश में रहती हूं जो मुझे चुनौती दें और रचनात्मकता के मामले में मुझे संतुष्टि प्रदान कर सकें. रसभरी का अनुभव बहुत कमाल का रहा है. शानू के किरदार के साथ मैं कुछ ऐसा अनुभव कर पाने में कामयाब रही जो स्क्रीन पर कम ही नजर आता है. स्वरा ने कहा कि वह उम्मीद करती हैं कि उनका किरदार समाज को बेहतर बना पाने में मदद करेगा.
अनुज कुमार शुक्ला