सुशांत सिंह राजपूत ने केरल बाढ़ पीढि़तों मदद करने के बाद अब नगालैंड में प्रभावितों की मदद की है. नगालैंड भी बाढ़ के हालात से जूझ रहा है. सुशांत सिंह ने नगालैंड की मदद के लिए 1 करोड़ 25 लाख रुपए दिए हैं.
नगालैण्ड में लगातार बारिश हो रही है, इस कारण लोगों को बाढ़ और भू-स्खलन से जूझना पड़ा रहा है. नगालैंड में कई लोग जान गंवा चुके हैं. राज्य के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने नुकसान को दिखाने वाले वीडियो को ट्वीट कर सहायता मांगी थी.
इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत के मदद करने पर मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर उनका शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा,' नगालैंड की इस स्थिति में उसके साथ खड़े होने के लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं. उन्होंने निजी तौर पर 1 करोड़ 25 लाख का चेक सीएम रिलीफ फंड में दिया है. मैं उन सभी का शुक्रगुजार हूं जो हमारे राज्य की मदद के लिए आगे आए.'
सुशांत सिंह राजपूत ने एक इंस्टाग्राम यूजर के कहने पर केरल के बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए 1 करोड़ रुपये दान किए थे. सुशांत ने ये डोनेशन एक फैन की रिक्वेस्ट पर की थी. सुशांत के एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए आदित्य राज नाम के यूजर ने लिखा, 'सुशांत सिंह राजपूत मेरे पास पैसे नहीं हैं, लेकिन मैं कुछ खाना डोनेट करना चाहता हूं. मैं यह कैसे कर सकता हूं प्लीज मुझे बताएं.' जवाब में सुशांत ने लिखा, 'मैं तुम्हारे नाम पर 1 करोड़ रुपये डोनेट करूंगा और मैं पूरी कोशिश करूंगा कि यह हमारे जरूरतमंद दोस्तों के पास तक सीधे पहुंचे और मैं इसे अपने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट करूंगा कि तुमने मुझे ऐसा करने के लिए प्रेरित किया.'
महेन्द्र गुप्ता