कबीर सिंह के बाद एक और साउथ रीमेक में काम करेंगे शाहिद कपूर!

पिछले दिनों एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने कहा था कि उनके पास कोई फिल्म नहीं है. लेकिन कबीर सिंह की सफलता के बाद शाहिद के पास कई फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं.

Advertisement
शाहिद कपूर शाहिद कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

कबीर सिंह की सफलता के बाद शाहिद कपूर का करियर ट्रैक पर लौट गया है. संदीप वांगा के निर्देशन में बनी कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. तेलुगू सुपरहिट फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक कबीर सिंह ने शाहिद को उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म दी है. पिछले दिनों एक इंटरव्यू में शाहिद ने कहा था कि उनके पास कोई फिल्म नहीं है. लेकिन कबीर सिंह की सफलता के बाद शाहिद के पास कई फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं.

Advertisement

खबर है कि शाहिद कपूर एक और साउथ रीमेक में काम करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जौहर ने तेलुगू एक्टर नानी की हालिया रिलीज जर्सी के हिंदी रीमेक राइट्स खरीद लिए हैं. इस रीमेक के लिए करण जौहर शाहिद कपूर को लेने की प्लानिंग कर रहे हैं. करण जौहर मूवी को प्रोड्यूस करेंगे. हालांकि अभी फिल्म की कास्टिंग को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

जर्सी को गौतम तिन्नानुरी ने डायरेक्ट किया था. ये मूवी सुपरहिट रही थी. स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में नानी ने एक क्रिकेटर का रोल प्ले किया था. फिल्म में इमोशनल एंगल भी दिखाया गया था. जर्सी इस साल अप्रैल में रिलीज हुई थी. मूवी को क्रटिक्स और पब्लिक का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.

फिलहाल करण जौहर फिल्म तख्त को लेकर बिजी हैं. ये एक पीरियड ड्रामा मूवी है, जिसमें रणवीर सिंह, विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर, करीना कपूर, आलिया भट्ट और भूमि पेडनेकर अहम रोल में दिखेंगे. दूसरी तरफ शाहिद कपूर कबीर सिंह की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने भाई ईशान खट्टर संग एक डांस वीडियो शेयर किया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement