गोविंदा के बाद, अब सतीश कौशि‍श का रेस्टोरेंट 'कैलेंडर्स किचन' शुरू

सतीश कौशि‍श ने अपना रेस्टोरेंट 'कैलेंडर्स किचन' शुरू किया है. कुछ दिन पहले गोविंदा ने भी अपना रेस्टोरेंट ओपन किया था.

Advertisement
सतीश कौश‍िक सतीश कौश‍िक

स्वाति रस्तोगी

  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

राजधानी दिल्ली अपनी सांस्कृतिक धरोहर के लिए तो जानी जाती ही है साथ ही दिल्ली के स्वाद की कसीदे पूरा हिंदुस्तान पढता है. यहां तक की बॉलीवुड सितारे भी दिल्ली के जायके के फैन हैं. शायद यही वजह है कि धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियां भी दिल्ली के खाने के साथ अपना नाम जोड़ रहीं हैं. फिर चाहे वो धरम पाजी हों, मायानगरी के हीरो नंबर 1 यानी गोविन्दा हों या फिर अब सतीश कौशिक.

Advertisement

फिल्म मिस्टर इंडिया तो आपको याद होगी ही. फिल्म में दर्शकों ने कैलेंडर के रोल को भी खूब पसंद किया. उसी रोल की यादें ताजा करने और दिल्ली वालों को एक बेहतरीन डाइनिंग एक्सपीरियंस देने के मकसद से बॉलीवुड के कैलेंडर यानि सतीश कौशिक ने देश की राजधानी में राजौरी गार्डन इलाके में 'कैलेंडर्स किचन' नाम का एक रेस्टोरेंट खोला है.

इस मौके पर एक खास बातचीत में सतीश ने बताया, 'दिल्ली वालों को खाने का बहुत शौक है, मेरे रोल कैलेंडर को दर्शकों ने खूब प्यार दिया, इसीलिए मैं दिल्ली वालों उनका प्यारा कैलेंडर रेस्टोरेंट के रूप में दे रहा हूं, इसकी खास बात ये होगी की इसमें जो वेटर होंगे उन सब का नाम कैलेंडर होगा, चाइनीज से लेकर थाई तक हर एक से बढ़ कर एक स्वाद आप यहां चख पाएंगे'. सतीश का दावा है कि उनके रेस्टोरेंट में कस्टमर्स को शानदार जायके के साथ एक आरामदायक और खूबसूरत एम्बिएंस भी मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement