गायक अदनान सामी आजकल ट्विटर पर काफी ट्रोल किए जा रहे हैं. आपको बता दें कि अदनान के ट्विटर पर ट्रोल होने की वजह है स्नैपडील के सीईओ द्वारा भारत पर किया गया कमेंट.
दरअसल स्नैपचैट के सीईओ एवान स्पीगल अपने दिए एक इंटरव्यू में कहा कि भारत गरीब देश है और भारत के लोग स्नैपचैट इस्तेमाल करने लायक नहीं है. एवान स्पीगल के इस कमेंट के बाद जहां पूरे देश में उनका विरोध किया जा रहा था और स्नैपचैट को अनइंस्टॉल किया जा रहा था, वहीं अदनान सामी ने भी स्नैपचैट को डिलीट किया, लेकिन अदनान सामी को स्नैपचैट डिलीट करना काफी काफी महंगा पड़ा और पाकिस्तान की ओर से विरोध झेलना पड़ा.
अदनान ने ट्विटर पर ये लिखा.
अदनान सामी देखते ही देखते इन ट्वीट्स के कारण ट्विटर पर ट्रोल हो गए. फिलहाल अदनान जर्मनी में हैं और अपने काम में व्यस्त हैं.
शिवांगी ठाकुर