सिंगर अदनान सामी एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने 7 अक्टूबर को श्रीनगर में डल झील के किनारे म्यूजकि कॉन्सर्ट किया था. कुछ लोगों ने इस कॉन्सर्ट को फ्लॉप बताया है. सोशल मीडिया पर खाली कुसियों की तस्वीर पोस्ट की गई. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी अपने ट्वीट में लिखा- खाली कुर्सियां और देर से शुरुआत दिखाती हैं कि कश्मीर क्या है- खाली होटलें, खराब शासन प्रणाली और पब्लिक की निराशा'. अदनान ने भी इस पर जवाब दिया. उन्होंने लिखा, 'आपके सूत्र अच्छे नहीं हैं, जिन्होंने आपको झूठी खबर दी है.' अदनान ने दर्शकों को दिखाने वाली कुछ तस्वीरें शेयर कीं.
पाकिस्तान में जन्मे अदनान ने भारतीय नागरिकता ली है. उन्होंने जम्मू कश्मीर से अपना खास रिश्ता बताया है. अदनान ने बीबीसी से भारत-पाक रिश्ते और कश्मीर पर बात की. उन्होंने कहा, 'कश्मीर वाकई इस धरती पर जन्नत है. खुदा से इसे बहुत फुर्सत और प्यार से बनाया है. कश्मीर में हर वो चीज़ होनी चाहिए, जो प्यार और संगीत के साथ जुड़ी हुई हो. मुझे यहां के लोगों ने जो प्यार दिया, मैं उसे ही लौटाने आया हूं. मैं कश्मीर से अमीर बनकर जाऊंगा, ढेरों यादें ले जाऊंगा. यहां आगे भी कॉन्सर्ट होने चाहिए.'
अदनान सामी ने श्रीनगर में रखा कॉन्सर्ट, ट्विटर पर भिड़े उमर अब्दुल्ला
अदनान ने पाकिस्तान से भारत के ताल्लुकात पर कहा, 'जब कोई हिंदुस्तान का आम आदमी पाकिस्तान जाता है तो उसको बहुत प्यार दिया जाता है और जब पाकिस्तान का कोई भारत आता है तो उसको भी यहां बहुत प्यार मिलता है.'
उन्होंने कहा, 'मेरा जम्मू कश्मीर के साथ गहरा संबंध है. न केवल मेरी मां जम्मू से है बल्कि मैंने हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत प्रख्यात संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा से सीखा और वह भी जम्मू के रहने वाले हैं. मेरे संगीत की सारी बुनियाद कश्मीर से है.' बता दें कि यह कॉन्सर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय और जम्मू-कश्मीर सरकार ने संयुक्त रुप से रखा था. यह प्रोग्राम टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए रखा गया था. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू तो प्रोग्राम में आए थे, लेकिन मुख्यमंत्री महबूहा मुफ्ती, उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह और सभी बीजेपी के मंत्रियों ने कॉन्सर्ट में हिस्सा नहीं लिया.
महेन्द्र गुप्ता