साल 2002 में विवादित फिल्म एक छोटी सी लव स्टोरी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले आदित्य सील अब टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म में दिखेंगे. स्टूडेंट ऑफ दि इयर 2 में वे विलेन की भूमिका निभा रहे हैं.
आदित्य सील ने फिल्म 'एक छोटी सी लव स्टोरी' में अपने से कहीं अधिक उम्र की मनीषा कोईराला के प्रेमी की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा वे साल 2007 में आई सलाम इंडिया और साल 2014 में आई पुरानी जींस में भी नजर आए मगर ये फिल्में चली नहीं और लोगों का ध्यान आदित्य सील पर नहीं गया. इसके दो साल बाद उन्हें निर्देशक अनुभव सिन्हा ने 'तुम बिन 2' में मेन लीड दिया. इसके बावजूद उनके करियर को रफ्तार नहीं मिली. वे इसके अलावा नमस्ते इंग्लैंड में भी नज़र आए लेकिन ये फिल्म बुरी तरह पिट गई.
हालांकि आदित्य को भरोसा है कि वे करण जौहर की इस फिल्म के द्वारा दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ने में कामयाब रहेंगे. आदित्य और टाइगर भले ही स्क्रीन पर एक दूसरे के दुश्मन नज़र आ रहे हों लेकिन दोनों के बीच ऑफ स्क्रीन बेहतरीन रिलेशनशिप है. दोनों ने साथ में ट्रेनिंग भी की है. उन्होंने कहा कि हीरोपंती के रिलीज़ होने से पहले ही मैं टाइगर को जानता था. हमारे बीच अच्छी दोस्ती है और हमने साथ में ट्रेनिंग भी की है.
आदित्य अनुष्का रंजन के करीबी दोस्त हैं और अनुष्का आलिया की बेस्ट फ्रेंड हैं. इसी के चलते आदित्य की आलिया भट्ट से भी अच्छी बनती है. आदित्य एक इंटरव्यू में ये भी बता चुके हैं कि वे क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन एक गंभीर चोट के चलते उनका ये सपना अधूरा रह गया था. इसके बाद उन्होंने अपने परिवार का फैमिली बिजनेस जॉइन किया था लेकिन इस प्रोफेशन में वे बेहद बोर हो गए थे तो उन्होंने फिल्मों को जॉइन करने का फैसला किया था. गौरतलब है कि स्टूडेंट ऑफ दि इयर 2, मई 10 को रिलीज़ होने जा रही है.
aajtak.in